×

Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस पर पथराव मामले में दो महिला सहित, 8 लोग गिरफ्तार

Jaunpur News: दस अक्टूबर को हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोह बाजार में प्रर्दशन के दौरान हुए पत्थराव एवं चक्का जाम करने के आरोप में पुलिस के गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 13 Oct 2024 9:16 PM IST
Jaunpur News ( Pic- Newstrack)
X

Jaunpur News ( Pic- Newstrack)

Jaunpur News: विगत दस अक्टूबर को हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोह बाजार में प्रर्दशन के दौरान हुए पत्थराव एवं चक्का जाम करने के आरोप में पुलिस के गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। आज रविवार को पुलिस ने फिर दो महिलाओं सहित 08 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना के के दूसरे दिन इस मामले में 29 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरमू गांव के निवासी विवेक यादव नाम युवक का अपहरण करके उसकी हत्या कर उसके शव भदोही जनपद के सुरियावां इलाके में तालाब के पास फेंक दिया था।

पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीण जन आक्रोशित होकर शव निगोह बाजार में रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित जनता और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक के चलते स्थिति बिगड़ गयी और आक्रोशित लोगों ने जबरदस्त पथराव किया पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। इस घटना के दौरान दोनो तरफ से पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तार के लिए दिए गए शख्त निर्देश के चलते विगत 10 अक्टूबर को बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में सड़क जाम व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पत्थराव करने सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ लूटपाट करने के आरोप में फिर दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार की है।

सभी की चलान मुअसं 278 / 24 धारा-3(5), 3(6), 9(2)ख,189(1)क, 189(4), 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 132, 121(1), 125, 109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 एवं 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 के तहत जेल रवाना कर दिया गया है।चक्का जाम और प्रदर्शन में भाग लेने और पथराव करने के आरोप में महिलाओ की गिरफ्तारी पुलिस को सवालो के कटघरे में खड़ी करती है।गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तो में

1.दिनेशकुमार शुक्ला पुत्र स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम मगरमू थाना बरसठी जनपद जौनपुर

2.अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर।

3.रवि कन्नौजिया पुत्र श्यामलाल कन्नौजिया निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर,

4.जय प्रकाश यादव पुत्र स्व0 विजय बहादुर यादव निवासी ग्राम आदमपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर

5.राकेश कुमार यादव पुत्र शिवधन यादव निवासी ग्राम आदमपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर,

6.आलो कुमार साहू पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर

7.विन्दू देवी पत्नी सुरेन्द्र बहादुर यादव निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी,

8.निर्मला देवी पत्नी लालमनि यादव निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर शामिल है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story