×

Jaunpur News: जौनपुर तेजी बाजार हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: 40 वर्षिया महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार हत्यारो को गिरफ्तार करके मुअसं 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस के तहत जेल की सलाखो के पीछे कैद कर दिया है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 24 Nov 2024 6:44 PM IST
Jaunpur News ( Pic- News Track)
X

Jaunpur News ( Pic- News Track)

Jaunpur News: जनपद के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में बीते शुक्रवार को 40 वर्षिया महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार हत्यारो को गिरफ्तार करके मुअसं 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस के तहत जेल की सलाखो के पीछे कैद कर दिया है।

इस संबंध में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि हत्याकांड के बाद से ही थाने की पुलिस टीम लगाकर हत्यारों की तलाश में जुटी थी आज रविवार को हत्याकांड के आरोपी अभियुक्तगण 1.सरिता निषाद पुत्री बृजभान निषाद. उम्र करीब 20 वर्ष, 2.शैलेश निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 22वर्ष, 3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 28 वर्ष,एवं 4.बृजभान निषाद पुत्र मुखई निषाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गण ग्राम चोरहा, थाना. तेजीबाजार कहीं फरार होने की तैयारी में थे तभी खबर मिलने पर थानाध्यक्ष ने दबिश देकर 24 नवंबर 2024 को तेजीबाजार से बरईपार जाने वाले मुख्य मार्ग से चोरहा की तरफ जाने वाले मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की स्क्रिप्ट के अनुसार मृतका सुभद्रा देवी पत्नी इन्द्रेश निषाद उर्फ गंगा निषाद ने अपने पुत्र विकाश निषाद की शादी अभियुक्ता सरिता निषाद के साथ करने से इनकार कर दिया था इसी से नाराज अभियुक्त उपरोक्त ने सुभद्रा देवी की हत्या कर दिये और लाश को छिपा देना चाहते थे लेकिन सफल नही हो सके। यहां बता दे कि

इन्द्रशेन निषाद की पत्नी सुभद्रा (40) गुरुवार की शाम करीब पांच बजे घर से दो सौ मीटर दूर जंगल में सूखी लकड़ी तोड़ने गई थी। जब देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन जंगल में जाकर उसकी तलाश करने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के साथ महिला की तलाश में जुट गई। हत्या कर फेंकी गयी लाश सरपत के झुरमुट से बरामद की गई थी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story