×

Jaunpur News: एक जोड़ी कपड़े मांगने पर नाराज पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

Jaunpur Latest News: मामला जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के का है जहां शाहपंजा निवासी पत्नी ने जब अपने पति से फोन पर एक जोड़ी कपड़े और कुछ पैसे की मांग की तो नाराज पति ने तीन तलाक ही दे डाला।

Nilesh Singh
Published on: 13 Jan 2025 2:35 PM IST
Jaunpur News Today Triple Talaq Case in Shahganj Kotwali
X

Jaunpur News Tripal Talaq  ( Pic- Social- Media) 

Jaunpur News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के का है जहां शाहपंजा निवासी पत्नी ने जब अपने पति से फोन पर एक जोड़ी कपड़े और कुछ पैसे की मांग की तो नाराज पति ने तीन तलाक ही दे डाला। मामले में पीड़ित महिला के पिता ने शाहगंज कोतवाली में तहरीर देकर फिर दर्ज करवाई है में पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाहपंजा निवासी दरख्शा बानो की शादी 4 साल पहले सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बाजार निवासी मेराज से हुई थी। पीड़ित महिला की अपने ससुराल में पहले से ही अनबन चल रही थी महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। ससुराल पक्ष वाले दहेज में दो लाख और गाड़ी की मांग भी कर रहे थे।

कुछ दिन पहले वह अपने पिता के घर आई थी, उसका पति मेरा जे कमाने के लिए मुंबई रहता है वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी , मेराज ने बताया उसका भतीजा घर जाने वाला है तो दरख्शा बानो ने पति से एक जोड़ी कपड़े की और कुछ पैसे की मांग की । जिससे नाराज पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे डाला। पीड़ित महिला ने पूरी बात अपने पिता को बताई पिता ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है वहीं शाहगंज पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story