×

Jaunpur News: एंटी करप्शन टीम ने लेखा परीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Jaunpur News: मामला जौनपुर के मछलीशहर का है, जहां एंटी करप्शन टीम द्वारा एक कर्मचारी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Nilesh Singh
Published on: 21 March 2025 6:04 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ भले ही सख्त रवैया अपनायी हो लेकिन भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज़ नहीं आ रहे आए दिन एंटी करप्शन टीम भी लगातार भ्रष्टाचारियों को दबोचने में लगी है । मामला जौनपुर के मछलीशहर का है, जहां एंटी करप्शन टीम द्वारा एक कर्मचारी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्रधान के बेटे की शिकायत पर हुई कार्रवाई

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां सुदामा, जो कि ग्राम प्रधान हैं, उनके द्वारा कराए गए कार्यों के ऑडिट के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर रिश्वतखोर कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे मछलीशहर बस स्टैंड पर टीम ने छापेमारी कर ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षा विभाग, विकास भवन जौनपुर सत्य नारायण (पुत्र दीनानाथ, निवासी ग्राम घाटमपुर, पोस्ट मेलारा बेलवाई माधोपुर, अखंडनगर, जनपद सुल्तानपुर) को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कर्मचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस गिरफ्तारी से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकारी दफ्तरों में कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। आम जनता लगातार सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे शोषण और रिश्वतखोरी से परेशान है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story