TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News: अनुराग हत्याकाण्ड, अब बुलडोजर चलने का इंतजार, नाप में बंजर जमीन पर बना पाया गया आरोपितों का घर

Jaunpur News: घटना के दिन जिलाधिकारी ने मृतक अनुराग की लाश परिवार जनों से पोस्टमार्टम के लिए लेते समय वादा किया था कि हत्यारों के मकान की स्थिति का आकलन कराने के बाद यदि सरकारी जमीन बंजर पर बनना पाया जायेगा, तो बुलडोजर की कार्रवाई कर दी जाएगी।

Kapil Dev Maurya
Published on: 5 Nov 2024 4:35 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जघन्यतम हत्या के बाद मृतक के परिवार एवं ग्रामीण जनों की जबरदस्त मांग पर जिला प्रशासन ने हत्यारे रमेश यादव के मकान की नवैयत जमीन की स्थिति का सीमांकन उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार की मौजूदगी में कराया। सीमांकन और सरकारी अभिलेख के अनुसार हत्यारे रमेश यादव पुत्र लालता यादव का मकान बंजर जमीन पर बना हुआ पाया गया है। अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि सरकारी जमीन पर हत्याकांड के अभियुक्त के बने मकान पर जिला प्रशासन का सरकारी बुलडोजर कब चलेगा। ऐसा सवाल ग्रामीण जन और मृतक के परिजन कर रहे है।

यहां बता दें कि घटना के दिन जिलाधिकारी ने मृतक अनुराग की लाश परिवार जनों से पोस्टमार्टम के लिए लेते समय वादा किया था कि हत्यारों के मकान की स्थिति का आकलन कराने के बाद यदि सरकारी जमीन बंजर पर बनना पाया जायेगा, तो बुलडोजर की कार्रवाई कर दी जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने यह भी कहा था कि अभियुक्तों के उपर रासुका भी लगाया जायेग। हालांकि ग्रामीण जन के दबाव और बढ़ते आन्दोलन को रोकने के लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर दोनों जिलाधिकारी के आदेश पर 04 नवंबर को कबीरूद्दीनपुर गाँव में पहुंच कर पहले तो पूरे गाँव के लोगों के बंजर की नाप शुरू किए, फिर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जन जबरदस्त विरोध किये कि हत्यारों के बंजर जमीन की नाप करायी जाये। सायंकाल के समय हत्यारे अभियुक्तों का मकान जिस जमीन पर बना है उसकी नवैयत देखा तो सरकारी अभिलेख में वह बंजर दर्ज मिला।

एसडीएम सदर से इसके बाबत बात करने पर उन्होंने बताया कि नाप जोख के बाद अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी के समक्ष जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जायेगी। इसके बाद उनका जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। एसडीएम की मानें तो गाँव के तमाम ग्रामीण जन सरकारी जमीन पर मकान बनवा कर कब्जा किए हुए हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हुई नाप के बाद यह तो स्पष्ट हो गया है कि अनुराग यादव के हत्यारो का मकान सरकारी जमीन पर बना है। प्रधान ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग के लोग गाँव में एक नया विवाद पैदा करने का भी प्रयास किए हैं, इसका भी संज्ञान जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के समक्ष दिया जायेगा। ग्रामीण जन सहित मृतक के परिजन अब सीधी मांग शुरू कर दिए हैं कि अनुराग के हत्यारों का मकान ध्वस्त कर दिया जाये। अब देखना है कि पीड़ित परिवार की मांग पर जिला प्रशासन कब तक निर्णय लेता है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story