TRENDING TAGS :
Jaunpur News: इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंचे हाईकोर्ट, दी जमानत की अर्जी, फैसले का इंतजार
Jaunpur News: इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले के आरोपियों का नाम सामने आने के बाद अब आरोपियों ने 12 दिंसबर को हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा दी है।
Jaunpur News: बंगलूरू में इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। खबर है कि आरोपियों का नाम सामने आने के बाद अब आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। घटना की खबर लगने के पश्चात रात के अंधेरे में घर से फरार हो गये खबर है कि आरोपियों ने 12 दिंसबर को हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा दी है।
बताते चलें कि मृतक के भाई विकास ने 09 दिसम्बर को बंगलुरु के मराठल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में वांछित मृतक अतुल की पत्नी निकिता एवं उसके परिवार के लोगों को थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस मकान पर चस्पा कर दिया।बृहस्पतिवार को बंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची।
हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी
संभवतः इस बात कि जानकारी निकिता व उसके परिवार को हो गई थी। इसे देखते हुए उसी दिन परिवार वालों ने वकील अजय सिंह के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगा दी है।आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में उसके छोटे भाई विकास द्वारा भाभी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया तथा निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया के ऊपर बंगलुरु में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में जमानत के लिए निकिता व सभी आरोपियों ने इलाहबाद हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को ही जमानत अर्जी दाखिल कर दी है। घटना के सामने आने के बाद ससुराल वाले फरार हैं और बंगलूरू पुलिस जौनपुर में साक्ष्य संकलन कर रही है। इन सबके बीच 12 दिसंबर को हाईकोर्ट में जमानत के लिए पत्नी निकिता सहित चार अन्य की ओर अर्जी डाली गई है। जानकारी के अनुसार इस अर्जी पर सुनवाई सोमवार को होगी और कोई फैसला आ सकता है। अब देखना ये होगा कि इस हाई प्रोफाइल घटना के मामले में कोर्ट का निर्णय क्या होता है।