×

Jaunpur News: बदलापुर क्षेत्र पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव की बैठक 16 को राजनीतिक हलचल तेज

Jaunpur News: उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बैठक की कार्यवाही पूरी कर उसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत करें।

Nilesh Singh
Published on: 23 March 2025 2:18 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद बदलापुर ब्लॉक प्रमुख आशा देवी पत्नी अरुण कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस भेजे जाने के बाद जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। यह प्रस्ताव बदलापुर ब्लॉक के वार्ड संख्या-41 के पंचायत सदस्य अमित शर्मा पुत्र शोभनाथ द्वारा 18 मार्च 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया था। जिसमें नोटिस के साथ आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और शपथ-पत्र भी दिए गए हैं।

प्रस्तुत नोटिस का परीक्षण करने के बाद, उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 और उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15(3)(1) ग के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह के अध्यक्षता में इस अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 16 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे बदलापुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सुनिश्चित किया है।

उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बैठक की कार्यवाही पूरी कर उसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत करें।

बता दें कि बीते चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह पत्नी डॉक्टर मनोज सिंह को चुनाव हराकर प्रमुख बनी थी। सूत्रों द्वारा जानकारी के मुताबिक इस अविश्वास प्रस्ताव भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति सिंह के पति डॉ मनोज कुमार सिंह का हाथ है। माना जा रहा है कि मनोज सिंह द्वारा पूरी रणनीतिक तैयारी करके अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story