×

Jaunpur News: शराब पिलाकर दोस्त ने ही की थी गुड्डू गौतम की हत्या, बदलापुर पुलिस ने किया खुलासा

Jaunpur News: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 मार्च को सुबह 10:35 बजे अभियुक्त चहेटु उर्फ राजेश पुत्र राधेश्याम (निवासी अहिरौली, बदलापुर, जौनपुर, उम्र 38 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Nilesh Singh
Published on: 19 March 2025 9:20 PM IST
Jaunpur News: शराब पिलाकर दोस्त ने ही की थी गुड्डू गौतम की हत्या, बदलापुर पुलिस ने किया खुलासा
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर पुलिस ने गुड्डू गौतम की हत्या के मामले में सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। मामले में परिजनों की तरफ से दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना बीते 18 मार्च मंगलवार की है , गुड्डू गौतम पुत्र मटरू, निवासी अहिरौली, थाना बदलापुर, अपने दोस्त के हम बर्थडे पार्टी में बरौली गया था। जहां उसके दोस्त चंहेटू द्वारा उसे शराब पिलाकर हत्या के बाद दो लोगों ने बाइक से उसे कोटेदार के घर के बगल लाकर फ़ेंक दिया। जांच पड़ताल के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 मार्च को सुबह 10:35 बजे अभियुक्त चहेटु उर्फ राजेश पुत्र राधेश्याम (निवासी अहिरौली, बदलापुर, जौनपुर, उम्र 38 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया। परिजनों ने इस मामले में कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ‌।

दूसरे अभियुक्त की हो रही तलाश

इस पूरे प्रकरण की निगरानी एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई, खुलासे में एसओजी टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हालांकि अभी घटना में शामिल एक ही अभियुक्त गिरफ्तार हो सका है दूसरे अभियुक्त पिंटू गौतम निवासी बरौली की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह कांस्टेबल, अरविन्द प्रजापति उमेश यादव मौजूद रहे।

Admin 2

Admin 2

Next Story