×

Jaunpur News: लाइसेंस बार काउंसिल ने किया रद्द, कोविड-19 सहायतार्थ फंड का नहीं किया था वितरण

Jaunpur News Today: उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि समस्त बार संघो को कोविड-19 के दौरान अधिवक्ताओं को सहायता राशि की करने के लिए दिया गया था।

Nilesh Singh
Written By Nilesh Singh
Published on: 20 Jan 2025 7:38 PM IST (Updated on: 20 Jan 2025 7:39 PM IST)
Jaunpur News Today Bar Council Canceled License Chairman and General Secretary
X

Jaunpur News Today Bar Council Canceled License Chairman and General Secretary

Jaunpur News in Hindi: उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष और मंत्री का लाइसेंस रद्द कर दिया है‌। अधिवक्ता समिति के सदस्यों द्वारा इसकी शिकायत बार काउंसिल को की गई थी जिसकी जांच के बाद बार काउंसिल द्वारा अध्यक्ष और मंत्री को नोटिस जारी कर सहायता राशि वितरण करने या लौटाने के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी अब बार काउंसिल ने सख्त कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि समस्त बार संघो को कोविड-19 के दौरान अधिवक्ताओं को सहायता राशि की करने के लिए दिया गया था। जिसमें जौनपुर के वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा और मंत्री द्वारा किसी भी अधिवक्ता को कोई सहायता राशि प्रदान नहीं की गई। जिसकी शिकायत अधिवक्ता समिति के सदस्यों ने बार काउंसिल से की थी। जांच के बाद दोबारा बार काउंसिल ने नोटिस जारी करते हुए अध्यक्ष व महामंत्री को चार महीने के अंदर अधिवक्ताओं को सहायता राशि वितरित करने के लिए कहा और कहा अगर राशि नहीं वितरित की गई तो धन बार काउंसिल को वापस कर दिया जाए। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद बार काउंसिल ने दोनों का लाइसेंस रद्द कर समक्ष प्रस्तुत होकर जवाब देने का निर्देश दिया है कहा है कि अधिवक्ता महामंत्री बताएं कि उनका लाइसेंस हमेशा के लिए क्यों ना निरस्त किया जाए। बर काउंसिल की तरफ से अभी जानकारी दी गई है कि इस मामले में अधिवक्ता संतोष उपाध्याय ने बीते 1 जनवरी को अध्यक्ष महामंत्री से जेबराज की मांग की तोकी तरफ से मार्क काउंसिल को एक पत्र देकर बताया गया था कि उन्होंने जब सहायता राशि मांगी तो अध्यक्ष ,महामंत्री ने उन्हें गाली देकर भगा दिया और राशि भी नहीं दी जिसका संज्ञान बार काउंसिल ने लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।



Admin 2

Admin 2

Next Story