×

Jaunpur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया दौरा, कई शिक्षकों का रोका वेतन

Jaunpur News: बीएसए को विद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं जिसके चलते सम्बंधित विद्यालय के प्रधनाध्यापक को एक सप्ताह में सारी कमियों में सुधार कर साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने को उन्होंने कहा है।

Nilesh Singh
Published on: 28 Feb 2025 9:26 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को रामनगर ब्लॉक तथा जलालपुर ब्लॉक परिषदीय विद्यालयों का दौरा कर औचक निरीक्षण किया इस दौरान मिली खामियों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बिफर गए।

गोरखनाथ पटेल ने आज प्राथमिक विद्यालय छतारी में सुबह प्रार्थना के बीच ही पहुंच गए। इस दौरान प्रधानाध्यापक निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंचे थे लेकिन विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रभात पाण्डेय बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से गए मिले उनको कारण बताओं नोटिस के साथ एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

तो लेट से पहुंचे शिक्षक आलोक यादव स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए को विद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं जिसके चलते सम्बंधित विद्यालय के प्रधनाध्यापक को एक सप्ताह में सारी कमियों में सुधार कर साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने को उन्होंने कहा है।

इसके बाद उन्होंने ब्लॉक रामनगर के पी0एम0 श्री विद्यालय नेवादा प्रथम का दौरा किया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शैरूनिशा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से गायब मिली। उनका भी एक दिन का वेतन काट दिया गया है। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका में गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर बीएसए ने सुशील दूबे प्रभारी प्रधनाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश रोक देने का निर्णयदिया है। विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा का हिन्दी विषय में टेस्ट लिया जिसमें वह सफल रही उसे सम्मानित भी किया।

प्राथमिक विद्यालाय सादुल्लापुर के निरीक्षण में विद्यालय का रसोईघर एवं प्रांगण की साफ-सफाई के लिए उन्होंने दिशा निर्देश। प्राथमिक विद्यालय चोरारी के निरीक्षण में विद्यालय को प्राप्त टैबलेट से आनलाइन मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में सूचना अद्यतन न किये जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा-कक्ष गन्दा, छात्र अधिगम अतिन्यून पाये जाने के साथ विद्यालय में साफ सफाई एवं उचित परिवेश ना पाए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए उनका वेतन रोक दिया और खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए आदेश दिया है ‌।

इसके बाद गोरखनाथ पटेल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोरारी का निरिक्षण करते हुए विद्यालय को प्राप्त टैबलेट से आनलाइन मध्यान्ह भोजन , छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का अंकन दिनांक 25 फरवरी से न किये जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षाएं छात्र अधिगम अतिन्यून पाये जाने के साथ विद्यालय का भौतिक एवं शक्षणिक परिवेश शिक्षण अनुकूल न पाये जाने के कारण बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के वेतन रोकने एवं जांच कर स्पष्टीकरण देने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story