×

Jaunpur News: कुर्की आदेश किसी और का, पुलिस उठा ले गई किसी और की फसल, प्रशासन पर उठे सवाल

Jaunpur News: 31 मार्च को जब वे हार्वेस्टर से फसल कटवा रहे थे, तभी थाना जलालपुर के उपनिरीक्षक और सिपाही मौके पर पहुंचे और कटाई रुकवा दी।

Nilesh Singh
Published on: 2 April 2025 10:06 PM IST
Jaunpur News: कुर्की आदेश किसी और का, पुलिस उठा ले गई किसी और की फसल, प्रशासन पर उठे सवाल
X

Jaunpur News

Jaunpur News: पुलिस की गलत कार्रवाई के कारण जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरेव गांव में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला कुर्की आदेश से जुड़ा था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने जिस व्यक्ति के खिलाफ आदेश था, उसकी जगह किसी और की फसल जब्त कर ली। इस घटना की इलाके में चर्चा तेज हो गई है, और पीड़ित ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला?

गांव के वयोवृद्ध ओम प्रकाश सिंह जो पार्किंसंस बीमारी से ग्रसित हैं, उन्होंने बताया कि उनकी आराजी संख्या 1334 और 1430 पर उन्होंने गेहूं की फसल बोई थी। 31 मार्च को जब वे हार्वेस्टर से फसल कटवा रहे थे, तभी थाना जलालपुर के उपनिरीक्षक और सिपाही मौके पर पहुंचे और कटाई रुकवा दी।

इसके बाद पुलिस ने कटी हुई फसल को ट्रैक्टर में लादकर थाने ले गई। जब ओम प्रकाश सिंह ने इसका कारण पूछा, तो पुलिस ने बताया कि यह जमीन कुर्की में शामिल है।

पीड़ित ने उठाए सवाल

ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि कुर्की का आदेश शरद कुमार और शिशिर कुमार के खिलाफ था, लेकिन उनकी आराजी (जमीन संख्या) अलग थी। पुलिस ने न तो मामले की सही जांच की, न ही कागजात देखे और बिना किसी वैध कारण के उनकी फसल जब्त कर ली।

पीड़ित ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत

इस घटना से आहत ओम प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की इस गलती से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और उनकी बीमारी के कारण उनका जीवन भी संकट में पड़ सकता है।

इलाके में बना चर्चा का विषय

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर प्रशासन बिना जांच-पड़ताल इस तरह की कार्रवाई करेगा, तो आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगा? हालांकि इस मामले में जब थाना अध्यक्ष जलालपुर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब के आदेश से कार्रवाई की गई, एक ही परिवार की फसल है इस नाते ऐसा हुआ है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story