×

Jaunpur Crime News: ब्लाक कर्मचारी से मारपीट के मामले में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिरफ्तार

Jaunpur Crime News: संजय कुमार श्रीवास्तव को क्षेत्र प्रमुख शाहगंज के तथा कथित प्रतिनिधि अजय कुमार सिह द्वारा भद्दी-भद्दी गालिया देकर अत्यधिक मारा-पीटा गया।

Nilesh Singh
Published on: 4 Feb 2025 1:22 PM IST
Jaunpur News Today Block Chief Representative Arrested for Assaulting Employee
X

Jaunpur News Today Block Chief Representative Arrested for Assaulting Employee

Jaunpur Crime News: कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने ब्लाक अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया। यह खबर मिलते ही आक्रोशित कर्मचारियों में हर्ष का माहौल कायम हो गया। कर्मचारी नेताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मालूम हो कि बीते एक फरवरी को शाहगंज मे सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) संजय कुमार श्रीवास्तव को क्षेत्र प्रमुख शाहगंज के तथा कथित प्रतिनिधि अजय कुमार सिह द्वारा भद्दी-भद्दी गालिया देकर अत्यधिक मारा-पीटा गया। इस घटना के विरोध मे एक आपातकालीन बैठक जनपद के समस्त संगठनो की आहूत की गयी, जिसमे प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन, ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन, ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायतसंगठन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता संगठन, सहायक विकास अधिकारी कृषि संगठन

उ0प्र0 मनरेगा कर्मचारी महासंघ, मनरेगा ए0पी0ओ0 संघ, मनरेगा तकनीकी सहायक संघ, मनरेगा लेखा सहायक संघ, मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ सम्मिलितरहा।बैठक मे सर्वसम्मत से निम्नवत निर्णय लिया गया कि तीन फरवरी की रात तक यदि तथा कथित प्रमुख प्रतिनिधि शाहगंज अजय कुमार सिह की गिरफ्तारी नही होती है तो मंगलवार से समस्त विभाग, समस्त विकास खण्ड एवं विकास भवन सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कारकर बंद करा दिया जाएगा।कर्मचारियों के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आज सुबह आठ बजे आरोपी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story