×

Jaunpur News: अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन

Jaunpur News: कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. बृजेश सिंह प्रिंसू और आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Nilesh Singh
Published on: 27 March 2025 12:50 PM IST
Jaunpur News: अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन
X

Jaunpur News

Jaunpur News: छह बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुकी संस्था निफा द्वारा आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर 21 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के तहत संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत किया गया। यह शिविर आईएमए भवन ब्लड बैंक, लाइन बाजार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. बृजेश सिंह प्रिंसू और आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. बृजेश सिंह प्रिंसू ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "सभी स्वस्थ लोगों को हर छह महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे उन्हें कई बीमारियों से बचाव होता है और यह समाज के लिए भी उपयोगी होता है।" उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं नियमित रूप से रक्तदान करते हैं।

इस अवसर पर उर्वशी सिंह के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी गई। आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने कहा कि "रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।"

इस आयोजन में गणपति पूजा समिति अध्यक्ष संजय जडवानी, शीतला चौकियां ट्रस्ट समिति से महंत विनय त्रिपाठी, टीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, केके मिश्रा और गुलाबी समिति अध्यक्ष बिट्टू किन्नर का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में आईएमए प्रभारी बीएन दुबे सहित सभी रक्तदाताओं को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उर्वशी सिंह ने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story