Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Jaunpur News: पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

Nilesh Singh
Published on: 12 April 2025 6:29 PM IST
Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जफराबाद रेल प्रखंड के कोड़री रेलवे फाटक (गेट संख्या 31C) के पास शनिवार सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। घटना अप लाइन पर हुई।स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जलालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसने सफेद और काले रंग की चेकदार शर्ट तथा नीले रंग का लोवर पहन रखा था।

दुर्घटना या आत्महत्या? जांच के बाद होगा खुलासा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मृतक के पहचान करने के लिए जुटी है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story