×

Jaunpur News: वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 35 घायल, 18 की हालत गंभीर

Jaunpur News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप घायल 18 लोगों को बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Jugul Kishor
Published on: 19 Feb 2024 10:54 AM IST (Updated on: 19 Feb 2024 11:14 AM IST)
Jaunpur News
X

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी (Newstrack)

Jaunpur News: वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी आज यानि सोमवार को जौनपुर जनपद में त्रिलोचन महादेव मंदिर के समीप भवनाथपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई। बस में शिवपुरी मध्यप्रदेश के 66 यात्री सवार थे, जिनमें 32 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 18 श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद दूसरे वाहन चालक अपने वाहनों से उतरकर घायलों की मदद करने लगे और उसी दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई। कुछ ही देर में वहां पुलिस टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची। एक-एक करके घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। घटना के बाद मची अफरातफरी में किसी का मोबाइल गुम हो गया तो किसी का बैग नहीं मिल रहा था। घायलों का दर्द उनकी चीख पुकार से पता चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अचानक से पलट गई और कई यात्री बस के नीचे दब गए।

बस में सवार थे 60 श्रद्धालु

प्रभारी निरीक्ष राजेश यादव ने बताया कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन नहर के पास टूरिस्ट बस पलट गई। बस में कुल 60 यात्री सवार थे जिनमें से 32 लोग लोग घायल हुए हैं। इनमें से 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह सभी यात्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले हैं। घायलों के साथ के लोगों ने बताया कि टूरिस्ट बस वाराणसी से अयोध्या जा रही थी, अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की योजना थी, लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गनीमत रही कि बस की सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टक्कर नहीं हुई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story