×

Jaunpur News: जौनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: पुरामुकुन्द में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में क्षेत्राधिकार बदलापुर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी

Nilesh Singh
Published on: 1 Feb 2025 8:41 PM IST
Jaunpur News
X

 Jaunpur News ( Pic- Social- Media)

Jaunpur News: बदलापुर तहसील के पुरामुकुन्द में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में क्षेत्राधिकार बदलापुर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें विजय लक्ष्मी मौर्या के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्ष बुरी तरह महिलाओं को पीटते हुए नज़र आ रहे हैं, वीडियो करीब एक मिनट 13 सेकेंड का है। इसमें कुछ लोग महिला को बुरी तरह पीट रहे है। कुछ दूसरे पक्ष के युवक भी दिखाई दे रहे हैं। महिला ने पास खड़े लोगों से वीडियो बनाने की बात कही तब तक युवक मारते पीटते भागते दिखे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।क्षेत्राधिकार ने बताया कि वादिनि की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए घायलों का मेडिकल कराया गया है, चार लोगों को मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ई-रिक्शा से मरीज छोड़ने गए चालक से मारपीट

क्षेत्राधिकार बदलापुर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा से मरीज़ छोड़ने गए अशोक कुमार गौतम से मारपीट का मामला सामने आया है। विकास निषाद द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story