Jaunpur News: वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने कार्यक्रम पस्तुत कर जीता दिल, दिया प्रशस्ति पत्र और मैडल

Jaunpur News: सभी शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उन्हें महान और संस्कारवान बनाएं ताकि बच्चे सिर्फ शिक्षित न हों बल्कि अपनी योग्यता के आधार पर देश में नई क्रांति ला सकें और समाज व देश को नई दिशा दे सकें।

Nilesh Singh
Published on: 11 April 2025 2:20 PM IST
Jaunpur News
X

वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने कार्यक्रम पस्तुत कर जीता दिल (social media)

Jaunpur News: बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर सभी शिक्षक उन्हें महान और संस्कारिक बनाना शिक्षक़ो का कर्तब्य होता है ताकि बच्चे मात्र शिक्षित हीं न हो बल्कि अपनी काबलियत के बल पर देश मे नई क्रांति का दौर लाकर समाज और देश क़ो नई दिशा दे सके। उक्त बातें राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सुजानगढ़ में स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक़ोत्सव के कार्यक्रम में वतौर मुख्यतिथि के रूप मे लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढाते हुए कहा कि आप लोग अपने जीवन मे चुनौती लेकर आगे बढ़े क्योंकि जिसकी जितनी बड़ी चुनौती होती है उसे उतना बड़ा मंजिल मिलता है।

बच्चों को सिख देते हुए कहा कि आप लोगो के जीवन मे स्पर्धा जरूर होनी चाहिए जिससे आपके जीवन मे निखार आ सके लेकिन स्पर्धा के दौरान किसी के प्रति द्वेष नहीं होना चाहिए। यदि आप लोगो मे द्वेष कि भावना आई तो आप जीवन मे पिछड़ जाएंगे। आज बेटो के साथ बेटिया भी चलकर समाज और देश को नई दिशा दे रही है जो भविष्य के लिए शुभ सन्देश है।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह विद्यालय आप लोगों का है और आप लोगों का स्नेह प्यार देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। उन्होंने मंच से कहा कि जो भी बच्चे गरीब हैं या फीस देने में असमर्थ है उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय परिवार सदैव तत्पर रहेगा।

मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों ने मां सरस्वती वंदना करते हुए अतिथियों का अपने गीत के माध्यम से स्वागत किया।बच्चों ने विलुप्त हो रही संस्कृति पर कुठाराघात करते हुए कहा कि समाज को अपनी पुरानी संस्कृति फिर से वापस लाने के लिए प्रयास करना चाहिए और वृक्षों की कटाई पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब हमारे पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो हमें जीने के लिए ऑक्सीजन कहा से मिलेगा इसके लिए सभी को बैठ कर विचार करना होगा नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।इसके साथ हीं अनेक कार्क्रम पस्तुत कर लोगो का जीत लिया।

ये रहें उस्थित

अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा धृती मिश्रा, आस्था मिश्रा, श्वेता मिश्रा, आयुषी सिंह, शौर्य सिंह ने किया। अध्यक्षता वित्त पोषित माध्यमिक प्रबंधक संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कमला शंकर मिश्र,राजबहादुर यादव, संतोष तिवारी, ज्ञानदेव द्विवेदी,भाजपा नेता, डॉ. अर्चना शुक्ला, संतोष सिंह जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, रामदयाल द्विवेदी, अजय सिंह, अरुण सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद के सिंह के अलावा हजारो लोग उपस्थित रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story