TRENDING TAGS :
Jaunpur News: ठंड का प्रकोप हुआ तेज, कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ाई गई
Jaunpur News: कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया। मंगलवार को आज बुधवार से एक से लेकर आठ तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। जिसे बाद में रद कर दिया गया।
Jaunpur School Closed
Jaunpur News: कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया। कल शाम को बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने एक आदेश जारी करते हुए आज बुधवार को एक से लेकर आठ तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। लेकिन आज सुबह कोहरे और ठंड को देखते हुए पुनः उन्होंने 18 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दे दिया है। बता दें कि कल उनके स्कूल खोलने के आदेश का शिक्षक संगठनों ने सोशल मीडिया पर व्यंग्य भी कसा था और आज जब ठिठुरते हुए बच्चों को स्कूल जाने की खबरें भी मीडिया में चलाई गईं तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए छुट्टी को फिर आगे बढ़ा दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेश पर भीषण ठंड एवं शीतलहर, घना कोहरा के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय इण्टरमीडिएट कक्षा 01 से 08 के समस्त छात्र/छात्राओं का दिनांक 16 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित होकर ससमय डीवीटी सहित अन्य विभागीय कार्य सम्पादित करते रहेंगे।
वहीं इस मामले में जब शिक्षक संगठनों से बात की गई प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया बताया कि जिस तरीके से ठंड है उसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में वह भी सुबह के समय छोटे बच्चों का बाहर निकलना ठीक नहीं है, कोई भी बीमारी लग सकती है।
वहीं अगर हम मौसम की बात करें तो पिछले दो दिनों से पूरा दिन कोहरे से ठंका रहा सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिया है। आज तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जिससे गैलन और भी बढ़ गई विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रही । ऐसे में सर्दी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।