TRENDING TAGS :
Jaunpur News: कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली नई ऊर्जा, कुलपति वंदना सिंह
Jaunpur News: कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में आए विशेषज्ञों से विस्तार से चर्चा की और आज की कारपोरेट जगत और उद्योग में जो नई मांग बढ़ी, विद्यार्थियों को उसके अनुरूप कैसे तैयार किया जाए इसको सूचीबद्ध कराया ।
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न भागों से उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों से विद्यार्थियों ने सीधा संवाद किया है । विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कारपोरेट जगत की मांग के अनुरूप तैयार करने के लिए कटिबद्ध है। इसी क्रम में इस कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में आए विशेषज्ञों से विस्तार से चर्चा की और आज की कारपोरेट जगत और उद्योग में जो नई मांग बढ़ी, विद्यार्थियों को उसके अनुरूप कैसे तैयार किया जाए इसको सूचीबद्ध कराया । जल्दी ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कंपनियों में परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए ट्रेंनिंग प्लेसमेंट के लिए भी प्रस्ताव रखा जिस पर विशेषज्ञों ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का उत्साह निश्चित तौर पर इस बात का द्योतक है कि उनमें बहुत कुछ करने की और जानने की चाह है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में और ऑनलाइन आर्यभट्ट सभागार में एक साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उद्घाटन और प्लेनरी सत्रों में प्रतिभाग किया । विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए समानांतर छात्रों का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञों ने उनके सवालों का समाधान किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थाओं के मध्य जब बेहतर रिश्ते होंगे तभी हम अच्छे प्रोफेशनल्स तैयार कर पाएंगे ।
विद्यार्थियों को मिला सफलता का मंत्र
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किये विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मिलकर सफलता का मंत्र मिला है. छात्रा अर्पिता शुक्ला ने कहा कि "कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव 2025 कॉर्पोरेट परिदृश्य में उभरते रुझानों का पता लगाने के लिए एक बेहतरीन मंच था। इसमें व्यावहारिक चर्चाएँ, नेटवर्किंग के अवसर और उद्योग जगत के नेताओं के साथ मूल्यवान बातचीत शामिल रही । वर्तमान और भविष्य की कॉर्पोरेट रणनीतियों के बारे में गहन जानकारी मिली है । छात्रा पौखी खत्री ने कहा कि इसमें बहुत कुछ सीखने को मिला अगर आप कुछ नया व्यवसाय या नौकरी कर रहे हैं तो अनुभवी लोगो और सहयोगियों के अनुभव को अपने जीवन में उतारे. शिवम अस्थाना ने कहा कि यह बड़ी सीख है कि अपने माता – पिता के पैसे को नए व्यवसाय में इन्वेस्ट नहीं चाहिए क्योंकि व्यवसाय में रिटर्न आने में काफी लम्बा समय लगता है.
प्रश्नोत्तरी सत्रों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग़
कहां-कहां हैं रोजगार के अवसर, सीवी कैसे बनाएं कंपनियां क्या चाहती हैं, इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी ? सोशल मीडिया प्रोफाइल क्या मायने रखता है, जैसे सवाल विद्यार्थियों ने कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में आए विशेषज्ञों से पूछे और उसका उन्हें जवाब मिला। विद्यार्थियों में कॉर्पोरेट कांक्लेव में प्रतिभा करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पूरा हाल भरा रहा और खड़े होकर विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों के व्याख्यान सुने ।
अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में कॉन्क्लेव का हुआ समापन
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का मंगलवार की देर शाम विद्यार्थियों से सीधे संवाद के बाद समापन हुआ । समापन सत्र में पूर्व डीजीएम, सैमसंग, विनीत सिंह ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन और मेंटरशिप प्रोग्राम वर्ष मे एक बार एक साथ होना चाहिए ताकि छात्रों को प्रेरणा और ज्ञान प्राप्त हो सके।
अम्बिका स्टील दिल्ली के सीएचआरओ विकास पुरी ने इस कॉर्पोरेट सम्मेलन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि सोच बदलने से जिंदगी बदल जाती हैं। आपका जीवन के प्रति जैसा व्यवहार रहेगा आपका भविष्य उसी प्रकार का होगा।
बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्रीय केंद्र, नोएडा के सुदीप भर ने बताया कि यदि आप अपने जूनून के पीछे भागेंगे तो पैसा एक दिन आपके पीछे भागेगा। इसलिए हमें अपने लक्ष्य के अनुसार काम करना चाहिए। हमारी अर्थव्यवस्था को लगभग दस प्रतिशत की दर से प्रति वर्ष जी डी पी मे वृद्धि करने की आवश्यकता है, जिससे हम अपने प्रतिस्पर्धी देशों से आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमे देश में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
एसटीएम माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के अतुल मिश्रा ने कहा कि यह सम्मेलन उद्योग जगत और विद्यार्थियों के बीच मे मुख्य कड़ी का काम करेगी। उन्होंने आगे बोला कि आज का युवा एक हीरे का समान हैं, जिसे शिक्षक जितना घिसेगा वह उतना ही उभर कर आएगा। छात्र उस बीज के समान है जिसका पूरा विकास शिक्षा और शिक्षक पर आधारित हैं। छात्रों को अपने जीवन में दूरदर्शी और सफल होना चाहिए।
डॉ. आशुतोष सिंह ने समापन समारोह का सञ्चालन किया. उन्होंने सभी उद्योग जगत के सम्मानित लोगो से विश्वविद्यालय और वहा के छात्रों के बारे मे प्रतिक्रिया लिया। सत्र के अंत मे प्रो. मानस पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कॉरपोरेट कॉनक्लेव में आए ये विशेषज्ञ
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में सुनील दत्त, अध्यक्ष, रिलायंस जिओ इंफ़ोकोम ऑनलाइन जुड़े। इसके साथ ही रंजीव कपूर, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉनकॉर्डे मोटर्स इंडिया, संदीप खन्ना, पूर्व वैश्विक प्रबंधक, शेल पेट्रोल एवं विमान विशेषज्ञ, अतुल जैन, पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एप्टेक लिमिटेड, भास्कर भट्टाचार्य, जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड स्टाफ हिंडाल्को मुंबई, विनीत सिंह, संस्थापक विनीत सिंह और एसोसिएट्स, पूर्व निदेशक सामान्य प्रबंधक, सैमसंग, इंडिया, डॉ. सुदीप भर ,सहयोगी निदेशक और प्रशासनिक नियंत्रक, बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्रीय केंद्र, नोएडा, विकास पूरी ,मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अंबिका स्टील्स लिमिटेड, नई दिल्ली, अमित मिश्रा, सीनियर ग्रुप मैनेजर एसटीएम माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा, शशांक शेखर, उपाध्यक्ष कानूनी हाइडेलबर्ग सीमेंट और जुआरी सीमेंट ने विद्यार्थियों से संवाद किया । विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए समानांतर सत्रों का आयोजन भी किया गया ।