×

Jaunpur News: बेहतर प्रदर्शन कर रहे है जिले के परिषदीय विद्यालय - डॉ0 दिनेश चंद्र

Jaunpur News: जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने मुख्यालय से सुदूर इस कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी को लगन और मेहनत से संवारा है |

Nilesh Singh
Published on: 22 Feb 2025 8:52 PM IST
Jaunpur News: बेहतर प्रदर्शन कर रहे है जिले के परिषदीय विद्यालय - डॉ0 दिनेश चंद्र
X

Jaunpur News

Jaunpur News: मुफ्तीगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नौनिहालों के उत्कृष्ट प्रतिभा की तारीफ करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद ने कहा कि विद्यालय वह जगह है जहां बच्चों का सर्वज्ञ विकास होता है यहां के बच्चों की प्रस्तुति व कार्यक्रम का संचालन कर रही बच्ची के प्रतिभा को देखकर लगता है कि परिषदीय स्कूल के बच्चों में असीम प्रतिभा है बस जरूरत है उनको उचित मंच मिले। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह और उनके स्टाफ की जमकर तारीफ की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि परिषदीय विद्यालयों की भौतिक परिवेश हो या शैक्षिक वातावरण बच्चों में आप विश्वास की बात हो यह हर तरह से कॉन्वेंट स्कूलों से आगे है। उन्होंने विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग की बात कही।

जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने मुख्यालय से सुदूर इस कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी को लगन और मेहनत से संवारा है की जिसका परिणाम है आज यह बेसिक शिक्षा परिषद जौनपुर का वास्तव में तारा है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सिंह ने कहा कि यहां आकर मुझे आप अप्रत्याशित लगा वाकई में परिषदीय विद्यालयों के प्रति शिक्षकों का कार्य बहुत ही सराहनीय है।खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने परिषदीय विद्यालय की योजनाओं पर गीत सुनाकर विभाग के कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।

इसके पहले जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के कई छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम का विद्यालय की छात्रा संचालन दिव्यांशी शुक्ला व दीक्षा ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीडीओ अस्मिता सेन, विंध्यवासिनी उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल जिला संगठन मंत्री रामसिंह राव, प्रचार मंत्री मनोज सिंह, प्रदीप राय, विपुल राय, गोपाल सिंह, अनूप दीक्षित, विशाल सिंह, दशरथ राम, सच्चिदानंद, प्रियंका सिंह, मधुरानी, संदीप, अमित कुमार, अवनीश सिंह, अनिल पांडेय, रीता देवी, सुनीता यादव, संतोष कुमार, बासुदेव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story