TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मुंगराबादशाहपुर थाने के निशानेबाज दरोगा ने एक गो तस्कर के पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
मुखबिर ने बताया कि नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पशुओं की निशानदेही के लिए लमहन गांव गए हैं, जो अलग-अलग मुंगराबादशाहपुर होते हुए यहां आ रहे हैं तथा मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे, उनके पास असलहा भी है।
Jaunpur News: मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने बीती रात एक गिरोह के सरगना व गौ तस्कर तथा आमिर भगवान के पैर में गोली मारने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए कारोबारी के पास से एक मेकर 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 09 नॉटिंघम तथा एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद होने की बात बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्लास्टरबोर्ड सिंह द्वारा नियुक्त एसपी के निर्देशानुसार आज सोमवार 18 नवंबर को मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम क्षेत्र में स्थित शोरूम, संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों, क्रेडिट प्रूफ/वारंट लंबित साक्ष्य, अतिथि मित्रों के जनसंपर्क कार्य प्रगति की तलाशी हेतु नीबापुर में मौजूद थी। मुखबिर ने बताया कि नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पशुओं की निशानदेही के लिए लमहन (महराजगंज) गांव गए हैं, जो अलग-अलग मुंगराबादशाहपुर होते हुए यहां आ रहे हैं तथा मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे, उनके पास असलहा भी है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल पर नजर रखी।
पुलिस बल ने सामने से सड़क पर आ रही मोटरसाइकिल को नजदीक आने पर रोककर पूछताछ करना चाहा तो मोटरसाइकिल की गति धीमी होने लगी। पीछा करने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा बदमाशों को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन बड़ा बदमाश नहीं माना और पुलिसकर्मियों की ओर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में एक राउंड फायरिंग की गई, एक बदमाश को गोली लगी और उसने फायरिंग शुरू कर दी। दूसरे घायल बदमाश को देखा गया तो उसके तीसरे पैर में गोली लगी थी और खून बह रहा था। गिरफ्तार बदमाश का नाम पूछा गया तो उसने नीरज गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी ग्राम कोर्री थाना जलालपुर उम्र 30 वर्ष बताया।
अपराध का अहसास होने पर अपराधी को समय करीब 03.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल माओ से भागे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक संदीप पटेल पुत्र टेस्ला निवासी ग्राम सुगुलपुर, थाना मड़ियाहूं जनपद की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त का आपराधिक इतिहास जारी किया है जिसके अनुसार लगभग आधी आबादी का गोदाम, जलालपुर, खेतासता, नेवढ़िया में पोस्ट रिकार्डिंग, एनडीपीएस वार्म्स एक्ट का आपराधिक इतिहास है। जघन्य हत्या के अभियुक्त राकेश यादव को पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ जेल में बंद कर दिया लेकिन उसी पुलिस ने गौराबादपुर थाना क्षेत्र के जजशाह स्थित कबीरुद्दीनपुर गांव में जघन्य हत्या के अभियुक्त राकेश यादव को पूरे सम्मान के साथ जेल में बंद कर दिया। न तो उसने डकैती का प्रयास किया, न ही जघन्य अपराध करने वाले बदमाश पर पुलिस का कोई खतरा था। पुलिस का एक पर्चा था, यह भी एक पर्चा और जगह है।