×

Milkipur Up Chunav 2025: मिल्कीपुर में प्रचार करेंगी रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनियाँ, सपा के 40 स्टार प्रचारकों में प्रिया सरोज का भी नाम

Priya Saroj Campaign in Milkipur Up Chunav: प्रिया सरोज कुल पांच भाई-बहन है। प्रिया क्रिकेट में भी खास दिलचस्पी रखती हैं, उन्होंने पिछले दिनों इंस्टाग्राम से सूर्य कुमार यादव के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी।

Nilesh Singh
Published on: 20 Jan 2025 4:44 PM IST
Priya Saroj Campaign in Milkipur Up Chunav
X

Priya Saroj Campaign in Milkipur Up Chunav

Priya Saroj Campaign in Milkipur Up Chunav: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें पहली बार सांसद बनी 26 साल की प्रिया सरोज का भी नाम है। प्रिया सरोज क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी पक्की होने के बाद से सुर्खियो में हैं। बता दे प्रिया सरोज वर्तमान में मछली शहर से समाजवादी पार्टी की टिकट से सांसद बनी है। राजनीति उनको विरासत में मिली है उनके पिता तीन बार के सांसद और इस बार केराकत सीट से विधायक है। प्रिया सरोज दिल्ली के एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबली इंस्टिट्यूट से पढ़ने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया , उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से ला भी किया है और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की है।


प्रिया सरोज कुल पांच भाई-बहन है। प्रिया क्रिकेट में भी खास दिलचस्पी रखती हैं, उन्होंने पिछले दिनों इंस्टाग्राम से सूर्य कुमार यादव के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी। पिछले दिनों लगातार रिंकू सिंह से उनकी सगाई की खबरों तथा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी इस मामले में उनके पिता तूफानी सरोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अभी सगाई नहीं हुई है। दोनों के परिजनों में बातचीत हुई है प्रिया और रिंकू की बातचीत लगभग 1 साल पहले से हो रही है दोनों की सगाई रिंकू के इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद लखनऊ में हो सकती है। फिलहाल रिंकू भाई इंग्लैंड दौरे पर हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रिया सरोज को भी मिल्कीपुर चुनाव में मिल्कीपुर चुनाव में वोट बटोरने के लिए लगा दिया है।


जेल में बंद आजम खान का नाम भी इस लिस्ट में है। इसके अलावा, डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आनंद सेन, प्रो. रामगोपाल यादव, पवन पांडेय जैसे नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं। मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग हैं। 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा। सपा ने यहां से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा। जबकि भाजपा ने नए चेहरे चंद्रभानु को टिकट दिया। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी यहां से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उतारा है। तीनों प्रत्याशी पासी समुदाय से आते हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story