×

Jaunpur News: जौनपुर पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार,मादक पदार्थ की करते थे तस्करी

Jaunpur News: एक माह भी नहीं बीता कि वही पुलिस निशानेबाज हो गई और नशीला मादक पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले एक बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है ऐसा पुलिस का दावा है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 20 Nov 2024 6:30 PM IST
Jaunpur News ( Pic- News Track)
X

Jaunpur News ( Pic- News Track)

Jaunpur News: जिले के थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस अब छोटे अपराधी के लिए बड़ी निशानेबाज बन गई है। जबकि इसी थानाक्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह दबंग बदमाश ने तलवार से गर्दन काटकर जघन्यतम अपराध किया था उसे लखनऊ से लाकर पूरे सम्मान के साथ जेल पहुंचा दिया। एक माह भी नहीं बीता कि वही पुलिस निशानेबाज हो गई और नशीला मादक पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले एक बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है ऐसा पुलिस का दावा है।

पुलिस की कहांनी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिथार मोड़ के पास आजमगढ़- जौनपुर बाईपास मार्ग पर बीती रात पुलिस और बदमाशों की मुड़भेड़ में एक बदमाश को गोली लगी तो वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय और चौकी प्रभारी गौरा रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल बिजय दुबे, सुभाष यादव और कांस्टेबल अर्जुन यादव बीती रात्रि गस्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं।

सूचना पर आनन फानन पुलिसकर्मियों ने सड़क को घेर लिया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया। इस पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जब तक बदमाश दूसरी गोली लोड करता, थानाध्यक्ष ने अपनी पिस्टल से गोली चला दी। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि साथी बदमाश भागने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद उमर खान निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के रूप में हुई। जिस पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। वहीं फरार बदमाश विशाल कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर की तलाश जारी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story