Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा मौके से फरार

Jaunpur News: जनपद में आपरेशन लंगड़ा के तहत बीती रात फिर थाना मड़ियाहूं स्थित मोकलपुर में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 4 Sep 2024 1:16 PM GMT
Jaunpur News
X
पुलिस मुठभेड़ में घायल युवक (Pic: Newstrack)

Jaunpur News: जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत आज पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। आपको बता दें, कि आपरेशन लंगड़ा के तहत बीती रात फिर थाना मड़ियाहूं स्थित मोकलपुर में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक मोटर साइकिल व रुपया नकद बरामद कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जारी अपने बयान में बताया कि बीती रात को मड़ियाहूँ और सिकरारा की पुलिस टीम संयुक्त रूप से मोकलपुर और बाबागंज की सीमा पर वांछित अपराधियों की चेकिंग कर रही थी। रात रंगदारी मांगने वाले अपराधी विशाल मिश्रा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के उपरान्त आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने से अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया। जिसको गिरफ्तार करते हुए उसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

एक आरोपी मौके से फरार

अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पैलेंडर प्लस मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) तलाशी मे 700 रुपया बरामद किया गया। दूसरा बदमाश नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story