×

Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी, एक लाख रुपए का था इनाम

Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह एक लाख के इनामी बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से एके-47 बरामद कि है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 2 July 2024 8:33 AM IST (Updated on: 14 July 2024 12:47 PM IST)
Jaunpur News
X

सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी की फाइल फोटो। (Pic: Newstrack)

Jaunpur News: जनपद के थाना सिंगरामऊ की पुलिस एवंम एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से आज 2 जुलाई 24 को सुबह में एक मुठभेड़ में बदलापुर के पास स्थित पीली नदी के पास एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी को मार गिराया है। मारे गए बदमाश के पास से एके-47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है।

जवाबी कार्रवाई में गई जान

सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश हेतु एसटीएफ की टीम धर्मेश कुमार के नेतृत्व एवं जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी। आज उसे जैसे ही पीली नदी बदलापुर के पास पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाएगा। मोनू चवन्नी इस पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। उसके पास एक एके-47 एवं 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। इस कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ मे मारने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।

दर्ज थे 24 मुकदमे

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही थी। सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था व इसके ऊपर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के शामिल हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत है।




Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story