×

Jaunpur News: चैत्र नवरात्रि पर बदलापुर नगरवासियों को बड़ी सौगात, विकास कार्यों के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत

Jaunpur News: नगर पंचायत के 15 वार्डों में पेयजल आपूर्ति, मिनी नलकूप स्थापना और खराब इंडिया मार्का हैंडपंपों के रिबोर कार्य के लिए 1.98 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

Nilesh Singh
Published on: 30 March 2025 8:07 PM IST
Jaunpur News Today Crores of Rupees Approved for Badlapur Development
X

Jaunpur News Today Crores of Rupees Approved for Badlapur Development

Jaunpur News: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बदलापुर नगर पंचायत के विकास को लेकर एक बड़ी सौगात मिली है। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए कुल 3.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.77 करोड़ रुपये मंजूर

नगर पंचायत बदलापुर में वार्ड नं. 8 भलुआही और वार्ड नं. 15 सरोखनपुर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए 1.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों के लिए पहली किस्त के रूप में 44.78 लाख रुपये जारी किए गए हैं।प्रमुख विकास कार्य , ओपन जिम (वार्ड नं. 15, सरोखनपुर, सरकारी अस्पताल के सामने ,पार्क निर्माण (वार्ड नं. 15, सरोखनपुर, तालाब के बगल , पुस्तकालय भवन निर्माण (वार्ड नं. 8, भलुआही, दुकान एवं बाउंड्री निर्माण, बदलापुर-महराजगंज रोड, भलुआही, वार्ड नं. 8

पेयजल आपूर्ति के लिए 1.98 करोड़ रुपये मंजूर

नगर पंचायत के 15 वार्डों में पेयजल आपूर्ति, मिनी नलकूप स्थापना और खराब इंडिया मार्का हैंडपंपों के रिबोर कार्य के लिए 1.98 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसके तहत पहली किस्त के रूप में 25 लाख रुपये जारी किए गए हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा एवं विधायक रमेशचन्द्र मिश्र का आभार जताया है।

Admin 2

Admin 2

Next Story