TRENDING TAGS :
Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर 19 मार्च को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ होगी बैठक
Jaunpur News: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि घोषित कर दी गई है हस्ताक्षर व शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 20 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था ।
Jaunpur News
Jaunpur News: धर्मापुर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की तिथि घोषित कर दी गई है बता दें कि धर्मापुर ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-37 द्वारा धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर, के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
जिसमें विरूद्ध आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 20 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था । जिलाधिकारी ने बैठक करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया था। जिसमें शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हेतु क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर 19 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे बैठक की जाएगी।
भाजपा की रविवार को होने वाली बैठक स्थगित
भारतीय जनता पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के लिए रविवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। मछलीशहर के लिए बैठक होगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दिया है। इसकी जानकारी होते ही जौनपुर से जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी करने वालें नेताओं में मायूसी छा गयी है।
जौनपुर और मछलीशहर के नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा के लिए प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 16 मार्च की तारीख मुकर्रर किया था। रविवार को जिले सभी पदाधिकारियों,विधायक मंत्री समेत सभी को बैठक में बुलाने का फरमान जारी किया है। लेकिन आज शाम को जौनपुर जिलाध्यक्ष के लिए होने वाली बैठक को किन्ही कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया है।