×

Jaunpur News: "अखिलेश यादव को राम मंदिर जाना स्वीकार नहीं, लेकिन..." केशव मौर्य

Jaunpur News: केशव मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने सबसे ज्यादा पिछड़ों के लिए काम किया है और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही दिया है और किसी सरकार ने नहीं दिया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 20 May 2024 6:40 PM IST
Jaunpur News
X
जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Pic: Newstrack)

Jaunpur News: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जौनपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित चंबलतारा बाजार के पास गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता से कमल का बटन टकाटक-टकाटक, टकाटक दबा रही है। सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे। उन्हें राम मंदिर जाना स्वीकार नहीं। लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंच गए थे। समाजवादी सॉप नाथ, बसपा और कांग्रेस पार्टी कालिया नाग है। उन्होंने कहा कि आज जहां 14 सीटों पर भारी मतदान हो रहा है वहां टकाटक कमल का फूल खिल रहा है। साइकिल पंचर हो चुकी है कांग्रेस का पंजा जनता ने हाथ मरोड़ दिया है और हाथी यूपी छोड़कर भाग गई है।

मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने सबसे ज्यादा पिछड़ों के लिए काम किया है और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही दिया है और किसी सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा की जो विपक्ष के लोग बार-बार यह अफवाह उड़ाते हैं कि मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है लेकिन आप सभी को बताना चाहता हूं कि पिछले 10 साल से भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार है लेकिन किसी का कोई आरक्षण समाप्त नहीं हुआ। पिछड़ी जातियों के लिए नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पूरी तरह समर्पित है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बड़ी बात है, मुझे दो बार यूपी डिप्टी सीएम भाजपा ने ही बनाया। ये सम्मान किसी पार्टी ने मौर्य समाज को नहीं दिया। जौनपुर में ही देखिए नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य को भाजपा के ही मतदाताओं ने पहली बार इतना बड़ा सम्मान दिया। ऐसे में मौर्य समाज का फर्ज बनता है की एक-एक वोट भाजपा को दे। अपने स्थायी राजनीति के लिए न की बाहरी बांदा के जातीय प्रत्याशी के लिए जो स्वयं के राजनीतिक लाभ के लिए इस दल उस दल में लगे है। उनको मौर्य समाज से कोई लेना देना नही है। ऐसे में अपनी विश्वसनीयता मनोरमा मौर्य या और कोई मौर्य कायम रहे यही सही बेला है 25 मई सिर्फ कमल का फूल "वर्ना बाद में अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक गण रमेश चंद्र मिश्र, रमेश सिंह, मनोरमा मौर्य, रामसूरत मौर्य, अमरनाथ यादव, रामचंद्र मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंघानिया ने किया। उक्त अवसर पर सतीश सिंह, नीरज मौर्य, विनोद मौर्य, सिकंदर मौर्य, जितेंद्र मिश्र, संदीप पाठक एंव मौर्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story