TRENDING TAGS :
Jaunpur News: केराकत में जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सुनी फरियाद
Jaunpur News: डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खण्ड केराकत के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समय पर समाधान करने की नसीहत दी।
Jaunpur News
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खण्ड केराकत के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समय पर समाधान करने की नसीहत दी।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से होना चाहिए।
इस दौरान कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कियावहीं मछली शहर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया मछलीशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 55 शिकायतें आईं।जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।भूमि संबंधी शिकायतों की अधिकता रही।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा, तहसीलदार बलवंत कुमार उपाध्याय,खंड विकास अधिकारी सचिन कुमारभारती, नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार यादव नायब तहसीलदार संतोष कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।शाहगंज में भी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों ने 56 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर निस्तारण हेतु सौंपा गया।