×

Jaunpur News: कांवड़ यात्रा के मार्ग में व्यवस्थाएं रहेंगी चाक-चौबंद, डीएम ने जारी किए ये निर्देश

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग पर छुट्टा एवं बेसहारा गोवंशो को स्थायी गोशालाओं रखा जाए। किसी भी दशा में बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते न दिखें।

Kapil Dev Maurya
Published on: 5 July 2023 5:09 PM IST
Jaunpur News: कांवड़ यात्रा के मार्ग में व्यवस्थाएं रहेंगी चाक-चौबंद, डीएम ने जारी किए ये निर्देश
X
श्रवण मास एवं कांवड़ मेला के अवसर पर समीक्षा बैठक करते डीएम(Pic: Newstrack)

Jaunpur News: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में श्रवण मास एवं कांवड़ मेला- 2023 के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया।

कांवड़ियों को न हो कोई परेशानी, पेयजल, प्रकाश की हो समुचित व्यवस्था

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग पर छुट्टा एवं बेसहारा गोवंशो को स्थायी गोशालाओं रखा जाए। किसी भी दशा में बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते न दिखें। सावन के महीने में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग को मरम्मत कराने और कांवड़ शिविरों में आधारभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, विद्युत आपूर्ति और प्रकाश की उचित व्यवस्था किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बारिश के मौसम को देखते हुए चिकित्सा संबंधी बेहतर सुविधाएं और अस्पतालों में एंटीवेनम इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

अराजक तत्वों पर पुलिस रखेगी नजर

डीएम ने पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए और किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विद्युत विभाग के एक्सईएन से कहा कि भूमि पर रखे ट्रांसफार्मर, लटके हुए जर्जर तार और विद्युत से संबंधित अन्य समस्या का त्वरित निस्तारण करें। जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे घाटों, प्रमुख शिवालय व मंदिरों, मुख्य मार्गों की साफ-सफाई अवश्य कराएं, झाड़ी कटवाएं और जहां जलजमाव की स्थिति हो, उसको साफ-सफाई कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि.रा. राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story