TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News: जौनपुर के डीएम का कमाल, 14 दिन में बना दिया रिकार्ड, अवकाश में भी लगाई चौपाल

Jaunpur News: विगत 26 सितम्बर 2024 को ई-परवाना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान कुल 5196 आवेदन आदेश हेतु लंबित पाए गए थे, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करते हुए निरंतर कार्य कर अनुश्रवण किया गया

Kapil Dev Maurya
Published on: 29 Sep 2024 11:48 AM GMT
Jaunpur News: जौनपुर के डीएम का कमाल, 14 दिन में बना दिया रिकार्ड, अवकाश में भी लगाई चौपाल
X

Jaunpur News: जौनपुर जनपद में मृतक खातेदारो के विधिक उत्तराधिकारों का नाम दर्ज कर खतौनी दिए जाने के अभियान के तहत डीएम जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा निरंतर अनुश्रवण कर तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए जनपद के मृतक खातेदारों के विधिक उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज कर प्रथम बार निर्विवाद उत्तराधिकार/वरासत के प्रकरणों में धारा 33 (1) उप्र राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत निस्तारण का उल्लेखनीय कार्य किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप विगत 14 दिनों में वरासत के कुल 4193 नए मामले दर्ज कराये गये, जिसके सापेक्ष कुल 3281 मामलों में आदेश पारित कर वरासत दर्ज करायी गयी।

विगत 26 सितम्बर 2024 को ई-परवाना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान कुल 5196 आवेदन आदेश हेतु लंबित पाए गए थे, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करते हुए निरंतर कार्य कर अनुश्रवण किया गया। जिसके परिणामस्वरूप 29 सितम्बर 2024 तक कुल 2953 आवेदनों का निस्तारण कराते हुए खतौनी में ई-परवाना का आदेश दर्ज कराया गया। ई-परवाना आदेश हेतु अवशेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है।

आज अवकाश के दिवस रविवार को तहसील सदर के ग्राम सैदनपुर में ग्राम प्रधान सभाजीत यादव, अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आकस्मिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्विवाद वरासत के वर्षों से लंबित कुल 05 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। जिनमे लालजी विश्वकर्मा पुत्र सहदेव, लल्लन सोनकर पुत्र बाबूलाल, बाबूराम पुत्र बेकारन, मुन्नीलाल पुत्र जगन्नाथ तथा रामकिशुन मौर्य पुत्र जगदेव का प्रकरण शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी तस्दीक कराते हुए उनके उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने हेतु मौके पर ही लेखपाल को तत्काल ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देशित किया, तथा शीघ्र ही वारिसों को कम्यूटरीकृत खतौनी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story