TRENDING TAGS :
Jaunpur News: छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण न किए जाने पर डीएम सख्त, लापरवाही करने पर होगी मान्यता रद्द
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि 7 दिन के भीतर सभी महाविद्यालयों में पात्र पंजीकृत छात्रों में टैबलेट/र्स्माट फोन वितरण कराना सुनिश्चित किया जाय
Jaunpur News
Jaunpur News: जौनपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट नया वितरण किए जाने पर सख़्ती दिखाते हुए 7 दिन के अंदर वितरण करने का निर्देश दिया है । बता दें कि स्वामी विवेकान्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष के टैबलेट/र्स्माट फोन को पात्र पंजीकृत छात्रों में शत-प्रतिशत वितरण नहीं कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि 7 दिन के भीतर सभी महाविद्यालयों में पात्र पंजीकृत छात्रों में टैबलेट/र्स्माट फोन वितरण कराना सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा उनके मान्यता निरस्तीकरण करने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि अवशेष टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के सम्बन्ध में सभी महाविद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में आहूत की जाय। बैठक में प्रतिभाग न करने वाले महाविद्यालयो के विरूद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।