×

Jaunpur Accident: महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से हुई भयंकर टक्कर, 8 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Jaunpur Accident: जौनपुए में ट्रक और डबल डेकर बस की भयंकर टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Feb 2025 8:58 AM IST (Updated on: 20 Feb 2025 9:17 AM IST)
Jaunpur Accident
X

Jaunpur Accident

Jaunpur Accident: जौनपुर में भीषण सड़क दुर्घटना का समाचार है। जनपद में महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस और सूमो हादसे का शिकार हुई है। इन दोनों अलग-अलग दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई है और लगभग 40 यात्री घायल हो गए हैं। सड़क पर खड़े चावल से लदे ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पीछे से भिड़ गई। घटना के कारणों की जांच की जांच की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी, सभी यात्री सो रहे थे तभी बस ने पीछे की ओर से चावल से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह यात्रियों को निकाला गया। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

हादसे के समय बस की स्पीड बहुत अधिक तेज थी इसी के चलते टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक ये श्रद्धालु दिल्ली के क़रोल बाग से आ रहे थे और दिल्ली से 15 फरवरी को निकले थे, महाकुम्भ स्नान के बाद 21 फरवरी को इनकी वापसी थी।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे, तभी ऐसा लगता है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई और उस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बहुत से लोग उछल कर तेजी से आगे की ओर जा गिरे। हादसे के वक्त बस में क़रीब 54 यात्री सवार बताए जाते हैं। इस हादसे में ड्राइवर की बहन की भी मौत हो गई है। टाटा सूमो वाली घटना के विवरण की प्रतीक्षा है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story