Jaunpur News: डॉ. हरेंद्र देव सिंह को मिलेगा 'मेडिकस एलीट ऑनर रोल' सम्मान, एक दिन में 25,000 से अधिक शुगर जांच का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Jaunpur News: डॉ. हरेंद्र देव सिंह, जो कि कृष्णा हार्ट केयर कैथलैब के प्रिंसिपल डायरेक्टर हैं, को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके ऐतिहासिक कार्य—एक ही दिन में 25,000 से अधिक लोगों की शुगर जांच कर उन्हें गूगल शीट पर दर्ज करने के लिए दिया जा रहा है।

Nilesh Singh
Published on: 12 April 2025 1:30 PM IST
Jaunpur News: डॉ. हरेंद्र देव सिंह को मिलेगा मेडिकस एलीट ऑनर रोल सम्मान, एक दिन में 25,000 से अधिक शुगर जांच का वर्ल्ड रिकॉर्ड
X

डॉ. हरेंद्र देव सिंह को मिलेगा 'मेडिकस एलीट ऑनर रोल' सम्मान   (photo: social media )

Jaunpur News: देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्रिटिकल केयर एवं ट्रामा की राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अवसर पर डॉ. हरेंद्र देव सिंह को 'मेडिकस एलीट ऑनर रोल' से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल, रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

डॉ. हरेंद्र देव सिंह, जो कि कृष्णा हार्ट केयर कैथलैब के प्रिंसिपल डायरेक्टर हैं, को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके ऐतिहासिक कार्य—एक ही दिन में 25,000 से अधिक लोगों की शुगर जांच कर उन्हें गूगल शीट पर दर्ज करने के लिए दिया जा रहा है। इस जांच ने दुबई द्वारा बनाए गए गिनीज बुक रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।

इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए डॉ. सिंह को देश की कई प्रमुख संस्थाओं जैसे RSSDI, इनर सर्किल, यूपीसीआई और विभिन्न डॉक्टर्स एसोसिएशनों द्वारा पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें झांसी, आगरा, गोवा, वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया है।

हरेंद्र देव जौनपुर जिले के प्रख्यात चिकित्सक

यह सम्मान न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है, बल्कि भारत को हेल्थकेयर इनोवेशन और जनसेवा में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। बता दें की हरेंद्र देव जौनपुर जिले के प्रख्यात चिकित्सक है , उनके बेटे डॉक्टर रोबिन सिंह भी डॉक्टर हैं उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और कहा है कि "यह सम्मान सिर्फ पिताजी का नहीं बल्कि पूरी जौनपुर का है।"

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story