×

Jaunpur News: बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, 11000 वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलसा किसान।

Jaunpur News: थाना क्षेत्र के विरसादपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बनते-बचते रह गई। गांव के कृपाशंकर यादव किसान 11,000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 11:53 AM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जिले के तेज़ीबाजार थाना क्षेत्र के विरसादपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बनते-बचते रह गई। गांव के कृपाशंकर यादव किसान 11,000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गए। यह तार मात्र 7 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।

कृपाशंकर यादव अपने खेत में घास उखाड़कर उसे सिर पर रखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उनके सिर पर रखी घास ऊपर लटके 11,000 वोल्टेज तार से छू गई, जिससे तेज़ करंट का झटका लगा। करंट इतना तेज़ था कि उन्हें कई बार हवा में झटककर दूर फेंक दिया। इस हादसे के बाद वह करीब तीन घंटे तक खेत में बेहोश ही पड़े रहे। खेत के किनारे से किसी के न गुजरने के कारण यह घटना तुरंत किसी को पता नहीं चली।

काफी देर बाद जब उन्हें होश आया, तो वह किसी तरह से घर पहुंचे। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें तेज़ीबाजार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया।

गांव वालों का प्रशासन पर गंभीर आरोप

गांववालों का कहना है कि विनोद जायसवाल के मेडिकल स्टोर के पीछे यह हाईटेंशन तार काफी नीचे लटक रहा है। यह पहली बार नहीं जब यह तार हादसे का कारण बना हो। पहले भी एक नीलगाय इसी तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थी। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन किसी की मौत का इंतजार कर रहा है। जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक बिजली विभाग इसे ठीक नहीं करेगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस खतरनाक लटकते तार को हटाने की मांग की है

गांव वालों की इस नाराजगी और कृपाशंकर यादव की जान पर बन आई इस घटना के बाद प्रशासन को अब जागने की जरूरत है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह एक बड़े जन आंदोलन का कारण भी बन सकता है। क्या प्रशासन किसी की जान जाने का इंतजार कर रहा है? या फिर समय रहते ही बिजली विभाग इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा?

Admin 2

Admin 2

Next Story