TRENDING TAGS :
Jaunpur News: नकली अमेरिकन डॉलर बनाने वाला गिरफ्तार, साथ में 100-100 डॉलर के 10 नकली नोट भी बराबर।
Jaunpur Crime News: मामला नकली इंडियन डॉलर बनाने का है। यह खुलासा जौनपुर की बदलापुर पुलिस टीम ने किया है। अभियुक्त के पास 100 डॉलर के 10 नकली नोट भी बरामद किए हैं। नकली डालर छापने की मशीन बरामद की है।
Jaunpur News: अब तक आपने सिर्फ नकली इंडियन करेंसी छापने वालों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन इस बार मामला नकली इंडियन डॉलर बनाने का है। यह खुलासा जौनपुर जिले की बदलापुर पुलिस टीम ने किया है। अभियुक्त के पास 100 डॉलर के 10 नकली नोट भी बरामद किए हैं तथा नकली डालर छापने की मशीन बरामद की है।
बदलापुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 23 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर थाना मुक्ता प्रसाद निवासी राहुल मलिक ने बदलापुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सूरज निषाद पुत्र रामजीत निषाद निवासी शाहपुर थाना बदलापुर ने राहुल मलिक से मिलकर 100 - 100 के 20 अमेरिकन डॉलर कम पैसे में देने की लालच देकर उन्हें नकली अमेरिकन करेंसी थमा दिया। बाद में जब उन्होंने इस अमेरिकन करेंसी की जांच की तो वह फर्जी पाई गई जिसके बाद वह राहुल को खोजते हुए बदलापुर थाने में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई । बदलापुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी सूरज को जब गिरफ्तार किया
कम पैसे में अमेरिकी डॉलर देने का लालच देकर लोगों को बनाते थे निशाना
सूरज ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी मिलकर ओरिजिनल अमेरिकी डॉलर की प्रिंटर मशीन व अन्य उपकरण के माध्यम से नकली अमेरिकी करेंसी बनाने का काम करते हैं। इसके बाद वह दूर-दराज क्षेत्र में जाकर इस करेंसी को बेचने का काम करते हैं। चूंकि कम पैसे में अमेरिकी डॉलर देने की लालच देते हैं और लोग बड़े ही आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं । मामले में बदलापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूरज बिंद को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में घनश्यामपुर चौकी इंचार्ज विवेकानंद सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र पांडे, कांस्टेबल सम्राट गौड़ शामिल रहे ।