TRENDING TAGS :
Jaunpur News: पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने उठाया श्रद्धालुओं को फ्री में स्नान करने का बीड़ा, महाकुंभ में जाने के लिए बस किया रवाना
Jaunpur Latest News: अभिषेक सिंह ने बताया की इसके द्वारा वह जौनपुर के श्रद्धालु बिना किसी आर्थिक बाधा के महाकुंभ में स्नान कर सकें । उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति भारतीय परंपरा का केंद्र है।
Jaunpur News in Hindi: जौनपुर जिले के मूल निवासी चर्चित आईएएस रहे अभिषेक सिंह एक बड़ा और सराहनी संकल्प लिया है। इसके तहत अभिषेक सिंह जौनपुर के जेसीज चौराहे से श्रद्धालुओं भरी एक बस रवाना किया । अभिषेक सिंह ने कहा कि यह सेवा महाकुंभ के पूरे स्नान तक चलती रहेगी। जिस तरीके से श्रद्धालुओं की संख्या रहेगी उसे तरीके से बसों का संचालन किया जाएगा , इस यात्रा का नाम श्रवण कुमार महाकुंभ रथ सेवा रखा गया है।
अभिषेक सिंह ने बताया की इसके द्वारा वह जौनपुर के श्रद्धालु बिना किसी आर्थिक बाधा के महाकुंभ में स्नान कर सकें । उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति भारतीय परंपरा का केंद्र है। पूरी दुनिया की निगाहें महाकुंभ की इस स्नान पर टिकी हैं । महाकुंभ की सफलतापूर्वक पूरा होने पूरी दुनिया में एक बड़ा संदेश जाएगा। जिसमें मैं अपना एक छोटा सा योगदान अर्पित कर रहा हूं। बताते चलें कि अभिषेक सिंह ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जौनपुर के लोगों को फ्री दर्शन भी करवाया था और यहां से कई बसें संचालित करवाई थी जिससे कि जौनपुर वासियों ने श्री राम लाल का दर्शन किया था।
कौन हैं आईएएस अभिषेक सिंह
अभिषेक सिंह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी वर्तमान में आईएएस हैं। अभिषेक सिंह ने 2011 में नौकरी की शुरुआत की थी। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल की थी। साल 2013 में उन्हें झांसी में बतौर जॉइंट मैजिस्ट्रेट तैनाती मिली। 2023 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और जौनपुर सदर सीट से लोकसभा के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे। हालांकि टिकट कृपा शंकर सिंह को मिला। लेकिन अभिषेक सिंह लगातार सक्रिय हैं।