×

Chandauli News: गो वंशों से लदी गाड़ी पलटी, 15 पशुओं की मौत, सदर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

Chandauli News: पशुओं से लदी ट्रक भागने के चक्कर में पलट गई इस घटना से पुलिस की कार्य शैली पर उंगली उठाना प्रारंभ हो गई है क्योंकि धड़ल्ले से पशु तस्करी हो रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 24 March 2025 4:07 PM IST (Updated on: 26 March 2025 3:14 PM IST)
X

Chandauli News: चन्दौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहिं गांव के समीप पुलिया पर पशुओं से लदी ट्रक भागने के चक्कर में पलट गई। पुलिस की कार्य शैली पर उंगली उठाना प्रारंभ हो गया है।पुलिस की सख्ती के बावजूद भी धड़ल्ले से पशु तस्करी हो रही है।

पुलिस से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार से भाग रही पशुओं से भरी ट्रक नहर की पुलिया पर पलट गई। इस हादसे में ट्रक में लदे 28 गोवंशों में से 15 की मौत हो गई, जबकि 7 गोवंश बुरी तरह घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक सदर कोतवाली के नवहिं गांव स्थित पुलिया से गुजर रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रक गोवंश तस्करी के लिए ले बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था, और इस तरह की घटनाओं से पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। जहां पुलिसकर्मी तस्करी पर रोक लगाने के लिए ड्यूटी में लगे हुए हैं वही तस्कर दूसरे रास्तों का प्रयोग कर पशु तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन आरोप है कि पुलिस गोवंश तस्करों को पकड़ने में कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रही है। इसी तरह की एक घटना दो दिन पहले भी सैयदराजा थाना क्षेत्र में सामने आई थी, जहां बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी के पुल से कूदकर एक तस्कर भागने की कोशिश में मर गया था।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर से गोवंश तस्करी पर कड़ी नजर रखने और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़ा किया है।

पुलिस मौके पर पहुंच कर पशुओं को निकलने में जुट गए,घटना में 15 पशुओं की मौत हो चुकी है,7 गंभीर रूप से घायल हो गए।तस्कर पुलिस से बच कर भाग गए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story