TRENDING TAGS :
Jaunpur News: प्रेम प्रसंग में हत्या कर झाड़ी में फेंका प्रेमिका शव, जौनपुर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर किया खुलासा
Jaunpur News: ज्योति की पहचान वाराणसी के रोहनिया के एक गांव की रहने वाली अनन्या के रूप में हुई है । उसकी हत्या प्रेम प्रपंच में उसके प्रेमी विशाल साहनी निवासी थाना रोहनिया द्वारा ही की गई थी प्रेमी को गिरफ्तार कर जौनपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: बीते शुक्रवार को कमला हॉस्पिटल के सामने झाड़ी में ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश का पता और मामले का खुलासा जौनपुर पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर कर लिया है । ज्योति की पहचान वाराणसी के रोहनिया के एक गांव की रहने वाली अनन्या के रूप में हुई है । उसकी हत्या प्रेम प्रपंच में उसके प्रेमी विशाल साहनी निवासी थाना रोहनिया द्वारा ही की गई थी प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रोहनिया गांव निवासी युवती की शादी 2019 में ही हुई थी। लेकिन युवती का एक विशाल नाम के लड़के से प्रेम प्रपंच चल रहा था। युवती की शादी बहुत दिन तक चल ना सकी और उसका तलाक हो गया। वह कमाने खाने के लिए जौनपुर आ गई , मछली शहर पड़ाव पर एक किराए के रूम पर रहती थी और एक मॉल में नौकरी कर जीवन यापन कर रही थी। अपनी सैलरी में से ही वह कुछ पैसा अपने मां और अपने भाई की पढ़ाई के लिए भी भेजती थी।
बीते 24 तारीख को उसका प्रेमी उससे मिलने आया वह भी उसके साथ कमरे पर ही रुका 25 तारीख को दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसके प्रेमी विशाल ने उसके ऊपर पलटे से वार कर दिया । जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद विशाल ने उसकी बॉडी को ट्रॉली बैग में डालकर ई रिक्शा पर लादकर कमला हॉस्पिटल के पास पहुंचा और वहां झाड़ी में फेंक दिया।
मड़ियाहूं के रहने वाले एक युवक जोकि जौनपुर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है वह पेशाब करने के लिए झाड़ी के पास गया तो उसे लाश दिखी उसने यह बात अपने गांव के प्रधान को बताएं गांव के प्रधान ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अपने माध्यम से सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंची। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।