×

Jaunpur News: जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Jaunpur Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक दुधौडा निवासी सुनील पांडे व उनके विपक्षी हरिशंकर पांडे के बीच में काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

Nilesh Singh
Published on: 13 Jan 2025 6:22 PM IST
Jaunpur Crime News Today Half a Dozen Injured in Fight Between Two Parties Over Land
X

Jaunpur Crime News Today Half a Dozen Injured in Fight Between Two Parties Over Land

Jaunpur Crime News: बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधौडा गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दोनों पक्षों में लाची झंडे और पत्थर खूब चले। मारपीट में आधार दर्जन से ज्यादा घायल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दुधौडा निवासी सुनील पांडे व उनके विपक्षी हरिशंकर पांडे के बीच में काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सुनील पांडे का आरोप है कि वह अपनी जमीन में बेटे अवनीश पांडे के साथ मिट्टी डाल रहे थे तभी विपक्षियों ने मिलकर हमला बोल दिया। इस पूरी घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्ष से बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर ईद पत्थर चला रहे हैं। सुनील पांडे का आरोप है कि विपक्षों ने मिलकर उन्हें उनके बेटे अविनाश पांडे उनके घर की एक लड़की बंदना मिश्रा और उसके बेटे आनंद मिश्रा को जमकर मारा पीटा है जिसमें दो लोगों के सर में गंभीर चोट आई है और दो लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं।

घटना के बाद पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने उपचार के लिए सुनील पांडे व उनके बेटे अविनाश पांडे सहित अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए जहां से दो लोगों को जौनपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी तरफ से दो लोगों को चोट आई है और हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा किया दर्ज।

वहीं मामले में बदलापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक जांच में जुटी हुई है। आपको बताते चलें की सबसे ज्यादा गांव में इस समय आबादी की जमीन को लेकर ही मारपीट होती रहती है हाल में ही जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर में तंक्वाइडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से सर काट कर हत्या कर दी गई थी। लेखपाल कानून को चाहे तो ऐसी घटनाएं कुछ हद तक काम की जा सकती हैं ‌



Admin 2

Admin 2

Next Story