×

Jaunpur News: प्रधानाध्यापक ने छात्रा से की छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: बीते शुक्रवार को एक एक खेल प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए विद्यालय की तरफ से प्रधानाध्यापक उसे ले गए थे जहां उसके साथ छेड़खानी की...

Nilesh Singh
Published on: 11 March 2025 1:19 PM IST
Jaunpur News: प्रधानाध्यापक ने छात्रा से की छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जिले के मछली शहर थाना अंतर्गत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ले गए एक छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक ने छेड़खानी की मामले में गांव वालों ने घेर कर प्रधानाध्यापक की पिटाई भी कर दी मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी कर लिया है।

पूरा मामला मछली शहर थाना अंतर्गत नखतपुर गांव का है जहां की रहने वाली एक छात्रा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। बीते शुक्रवार को एक एक खेल प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए विद्यालय की तरफ से प्रधानाध्यापक उसे ले गए थे जहां उसके साथ छेड़खानी की छात्रा ने खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया लेकिन वह घर पर आकर असहज थी डरी सहमी हुई थी।

परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर सोमवार को स्कूल खुलने पर प्रधानाध्यापक की जमकर कुटाई कर दी। मामले में परिजनों ने मछली शहर थाने में तहरीर दी और प्रधानाध्यापक ने भी मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है क्षेत्राधिकार प्रतिमा वर्मा ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल को दी गई , मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। बड़ा सवाल यह है कि अगर शिक्षक ही जो एक बच्चे का भविष्य गढ़ता है वही दानव बन जाए तो क्या होगा.?

Admin 2

Admin 2

Next Story