×

Jaunpur Accident News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा, एक की मौत, दस घायल

Jaunpur News: सभी श्रद्धालु स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे कि शनिवार रात 10:00 बजे करीब जौनपुर के जलालपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे वहां बोलोरो मैक्स को पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी।

Nilesh Singh
Published on: 16 Feb 2025 12:48 PM IST
Jaunpur News Today Horrific Accident
X

Jaunpur News Today Horrific Accident

Jaunpur News: महाकुंभ से लौट रहे तीर्थ यात्रियों के साथ जौनपुर जिले के जलालपुर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया है। स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक चार पहिया वाहन को ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई है और 10 श्रद्धालु घायल है। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के एक ही गांव के रहने वाले हैं। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर कोरिया गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने आया था। सभी श्रद्धालु स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे कि शनिवार रात 10:00 बजे करीब जौनपुर के जलालपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे वहां बोलोरो मैक्स को पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें एक श्रद्धालु प्रदीप सिंह पुत्र स्व उदित नारायण सिंह मौत हो गई ‌,और 10 लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों में 45 वर्षीय शकुंतला, 57 वर्षीय रामदुलार, 43 वर्षीय शिव शंकर साहू और 35 वर्षीय कृष्ण कुमार हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सात घायलों को सिरकोनी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुँचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ‌ । फरार ट्रक चालक की जांच पड़ताल की जा रही है ‌।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story