×

Jaunpur Accident News: बदलापुर में दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत और 38 घायल, महाकुंभ में करने जा रहे थे स्नान

Jaunpur News: सरोखनपुर के निकट गुरुवार भोर में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो अलग-अलग घटनाओं में कुल आठ लोगों की मौत हो गई है और 38 लोग घायल हुए हैं...

Nilesh Singh
Published on: 20 Feb 2025 11:17 AM IST
Jaunpur Horrific road accident
X

Jaunpur Horrific road accident ( Pic Social- Media)

Jaunpur News: जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 731 पर सरोखनपुर के निकट गुरुवार भोर में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो अलग-अलग घटनाओं में कुल आठ लोगों की मौत हो गई है और 38 लोग घायल हुए हैं । सभी श्रद्धालु थे और महाकुंभ दर्शन करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

-कुम्भ स्नान के बाद काशी और अयोध्या को निकल दो वाहन जौनपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। लगभग 40 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अमला मुस्तैदी के साथ लगकर श्रद्धालुओं का उपचार कर रहा है। उपचार के लिए अन्य अस्पतालों से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। हादसा गुरुवार की भोर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ।

झारखंड नम्बर की टाटा सूमो श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से कुम्भ की ओर जा रही थी। गुरूवार तड़के जैसे ही सरोखनपुर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा। सूमो के हादसे का बचाव कार्य करने के बाद अभी प्रशासनिक टीम सामान्य हो भी नहीं पाई थी कि लगभग आधे घंटे बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर खड़े चावल लदे ट्रक में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 40 लोग घायल हो गए।



Admin 2

Admin 2

Next Story