×

Jaunpur News: शाहपुर गांव में आग का तांडव, दो दर्जन मुर्गियां और एक बकरी सहित छप्पर जलकर राख

Jaunpur News: शाहपुर गांव निवासी पप्पू बैनबंशी के रिहायशी छप्पर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया।

Nilesh Singh
Published on: 29 March 2025 9:28 PM IST
Jaunpur News: शाहपुर गांव में आग का तांडव, दो दर्जन मुर्गियां और एक बकरी सहित छप्पर जलकर राख
X

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर तहसील अंतर्गत शाहपुर गांव में शनिवार दोपहर आग ने भयानक रूप धारण कर लिया, जिससे एक गरीब परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आग में दो दर्जन मुर्गियां और एक बकरी की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहपुर गांव निवासी पप्पू बैनबंशी के रिहायशी छप्पर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया। आग की लपटों में फंसकर दो दर्जन मुर्गियां और एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

इस आगजनी के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है। पीड़ित ने सरकार और समाज के लोगों से मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

दुकानदार से मारपीट कर 3500 रुपये लूटने का आरोप, पुलिस से की शिकायत

जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवईनाला बाजार में एक दुकानदार से मारपीट कर 3500 रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा सेवईनाला बाजार में दुकान चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला निवासी गोलू कुमार उनकी दुकान पर आया और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और जबरन 3500 रुपये छीनकर फरार हो गया।

पीड़ित दुकानदार ने शनिवार को जफराबाद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इस मामले में थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story