×

Jaunpur News: नहर पर पुल न होने से सैकड़ों ग्रामीण परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News Today: बता दें कि बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के भलुआही वार्ड नंo 11 शारदा सहायक भीमीपुर राजवाहा 36 पर सैकड़ो घरों की बिंद बस्ती के लोगों को आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है।

Nilesh Singh
Published on: 23 Jan 2025 6:30 PM IST
Jaunpur News Today Hundreds Villagers Submitted Memorandum To SDM Regarding Demand for Bridge
X

Jaunpur News Today Hundreds Villagers Submitted Memorandum To SDM Regarding Demand for Bridge

Jaunpur News in Hindi: बदलापुर नगरक्षेत्र के भीमीपुर रजवाहा शारदा सहायक खंड 36 पर भलुवाहीं वार्ड नंबर 11 अंतर्गत नहर पर पुल की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पुल बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी का पुल बनाया गया था वह भी टूट गया है सैंकड़ों घरों को आने-जाने में समस्या हो रही है।

जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के भलुआही वार्ड नंo 11 शारदा सहायक भीमीपुर राजवाहा 36 पर सैकड़ो घरों की बिंद बस्ती के लोगों को आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। पुलिया पर लकड़ी के पटाने पर ग्रामीणों ने रास्ता बनाया है वह भी जर्जर हो चुका है जिसमें गिरने की भी आशंका का बनी रहती है। ग्रामीणों को आवागमन में समस्या होती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में नहर पर पुल बनाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी योगिता सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने कहा नहीं निकला समस्या का हल तो करेंगे जन आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ो घरों के लोगों के आने-जाने के लिए नहर पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए नहीं तो ग्रामवासी जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर विवेक यादव , राजेश बिंद सुनील पवन विनोद कुमार बिंद समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story