×

Jaunpur News: विद्यालय में गंदगी व अनियमितता देखकर बिफरे बीएसए प्रधानाध्यापक को दी कड़ी चेतावनी जारी कर दिया कारण बताओ नोटिस

Jaunpur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा सोमवार को स्कूल खुलते ही मड़ियाहूँ एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

Nilesh Singh
Published on: 20 Jan 2025 5:16 PM IST (Updated on: 20 Jan 2025 5:35 PM IST)
Jaunpur News (Social Media)
X

Jaunpur News (Social Media)

Jaunpur News: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा सोमवार को स्कूल खुलते ही मड़ियाहूँ एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। बीएसए ने पहले प्राथमिक विद्यालय ददरा, मड़ियाहूँ का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ अध्यापकों की भी उपस्थित को चेक किया। अध्यापकों की उपस्थिति तो ठीक मिली लेकिन नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम होने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिया।

विद्यालय में गंदगी देख नाराज हुए बीएसए

इसके बाद कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर और कम्पोजिट विद्यालय विद्यालय का उन्होंने दौरा किया इस दौरान दोनों जगह अध्यापकों की उपस्थिति चेक की सभी अध्यापक उपस्थित तो थे लेकिन दोनों विद्यालयों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह वितरण से सम्बंधित सूचना शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही थी। तथा कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर के कक्षा में गंदगी पाए जाने पर बीएससी नाराज हो गए और दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान बीएसए पल्टूपुर विद्यालय में छात्र-छात्राओं संग भोजन भी ग्रहण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की । बीएसए ने कहा किसी भी विद्यालय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी देर से आने वाले शिक्षकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story