TRENDING TAGS :
Jaunpur News: आकांक्षा नर्सिंग होम के खिलाफ जांच के आदेश, अधिवक्ता की शिकायत पर डीएम सख्त
Jaunpur News: वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आकांक्षा नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप लगने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Investigation ordered against Akanksha Nursing Home (Social media)
Jaunpur News: वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आकांक्षा नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप लगने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिवक्ता उमेश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर वे उन्हें सदर अस्पताल लेकर गए थे, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. एस.पी. तिवारी ने पथरी की बात कहकर उन्हें अपने निजी अस्पताल आकांक्षा नर्सिंग होम भेज दिया।
पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि पहले 16 तारीख को दूरबीन विधि से ऑपरेशन हुआ, फिर 19 तारीख को ओपन सर्जरी की गई और 28 तारीख को टांका लगाया गया। पूरे एक महीने से इलाज चल रहा है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। उमेश उपाध्याय ने मांग की है कि एक मेडिकल बोर्ड का गठन करके स्वतंत्र जांच कराई जाए और सही उपचार सुनिश्चित कराया जाए।
सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल में कर रहे कमाई
पीड़ित का यह भी आरोप है कि सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर मात्र एक घंटा ओपीडी में बैठते हैं और बाकी समय अपने निजी अस्पताल में मरीजों को देखते हैं। दलालों के जरिए मरीजों को यह कहकर बहकाया जाता है कि निजी अस्पताल में बेहतर इलाज मिलेगा।
सरकारी मंशा को पलीता लगा रहे डॉक्टर
सरकार जहां गरीब और असहाय मरीजों को मुफ्त व बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है, वहीं कुछ डॉक्टर इसकी मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। उन्हें सरकार से अच्छा वेतन मिलने के बावजूद निजी प्रैक्टिस की भूख नहीं मिट रही। मरीजों को जिला अस्पताल से डायवर्ट कर निजी अस्पतालों में इलाज कराना एक तरह का गोरखधंधा बन चुका है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है। इसकी जांच डिप्टी सीएम तो द्वारा कराई जा रही है, देखना यह है कि नतीजा क्या आता है ।