TRENDING TAGS :
Jaunpur Talaq News: दहेज की मांग ना पूरा होने पर, नव विवाहिता को दिया तीन तलाक
Jaunpur Talaq News: जिले के जलालपुर थाने में दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है, इससे पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया था जिसमें एक जोड़ी कपड़ा मांगने पर पति ने फोन पर तलाक दे दिया था ।
Jaunpur Talaq News: जिले के जलालपुर थाने में दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है, इससे पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया था जिसमें एक जोड़ी कपड़ा मांगने पर पति ने फोन पर तलाक दे दिया था । पीड़िता नव विवाहित है और उसने एसपी जौनपुर को प्रार्थना पत्र देतेहुए न्याय की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हरबंशपुर निवासी आतिफ खान से हुई थी। पीड़िता के मायके वालों की तरफ से ससुराल पक्ष को होंडा एसपी 125 , बेड ,अलमारी , डाइनिंग टेबल ,सोफा सेट सोने एवं चांदी के कीमती आभूषण समेत दो लाख नगद दहेज भी दिया। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष वाले इस दहेज से खुश नहीं थे वह ₹10 लाख की मांग कर रहे थे और एक बुलेट भी मांग रहे थे।
लेकिन नवविवाहिता के मायके से जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो ससुराल पक्ष वाले नवविवाहिता को सताने लगे। उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी करने लगे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि वह गर्भवती थी तब उसे जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया गया। बीती 5 जनवरी 2025 को पीड़िता का पति आतिफ खान उसे लाकर उसके मायके के गांव कबूलपुर उसे छोड़ दिया। दहेज की मांग को लेकर उसने पीड़िता को वहां भी गालियां दी और तीन तलाक देकर अपने घर चला गया।
पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की तहरीर स्थानीय थाना क्षेत्र जलालपुर में की लेकिन वहां से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद एसपी से मामले की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है अगर यहां से न्याय नहीं मिलता है तो वह उच्च अधिकारियों के पास भी जाएगी।