×

Jaunpur News: स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा जौनपुर - सीएम योगी

Jaunpur News: योगी आदित्यनाथ ने शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के आखिरी दिन सामूहिक विवाह में 1001 वर - वधुओं को आशीर्वाद दिया।

Nilesh Singh
Published on: 12 March 2025 7:52 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर में स्थित शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के आखिरी दिन सम्मिलित होकर उन्होंने सामूहिक विवाह में 1001 वर - वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया, प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमने सामूहिक विवाह की शुरुआत जब हम लोगों ने की थी लोग मजाक उड़ाते थे, कहते थे यह गरीब का अपमान है। लेकिन आज इस योजना का लाभ गरीब व्यक्ति के लिए एक बड़ा संबल बन गया है अब तक 4 लाख लोगों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिल चुका है। समाज का कोई भी व्यक्ति दहेज के अभाव में अपनी बेटी को बिन ब्याही ना छोड़ने पाए इसके लिए सरकार जिम्मेदारी ले रही है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ 86 लाख लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में शासन की योजना का लाभ बिना भेदभाव के हर गरीब को हर किसान को हर महिला को समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम हो या प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का कार्यक्रम हो या कोई भी कार्यक्रम हो समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव लाभ प्रदान किया जा रहा है। जहां कोई नहीं है वहां सरकार आपके साथ खड़ी है। पिछले 8 वर्ष में 6 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर सरकार ने निकाला है। और हर घर तक बिजली और कनेक्शन दोनों पहुंचने का काम सरकार ने किया है। 15 करोड़ लोगों को राशन की निःशुल्क सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

जौनपुर की इमरती और इत्र की चर्चा

उन्होंने कहा कि आज जब जौनपुर में आया हूं जौनपुर का अपना इतिहास है मुझे अच्छा लगा मैं यहां प्रदर्शनी देख रहा था अब जौनपुर की इमरती भी जी आई टैग हो गई है और देश के बाजार में छा जाएगी , आप कहीं जा रहे हैं तो जौनपुर की इमरती जरूर ले जाएं किसी के जन्मदिन पर जा रहे हैं तो जौनपुर का इत्र उसे गिफ्ट करें जो जौनपुर की पहचान है।

जौनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी

मुख्यमंत्री ने कहा की जौनपुर को हम स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं जौनपुर की जितनी समस्याएं हैं समाधान बना करके उसको लागू करवाइए इस समस्या का समाधान सरकार करने के लिए आपके साथ खड़ी है सरकार इसका समाधान का और तेजी के साथ करेगी जिले में विकास कार्य तेजी से होंगे ।

उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजिए। मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है। जौनपुर किसी से पीछे नहीं है। जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन का कार्य हो सब तेजी से चल रहा है। जौनपुर मिर्जापुर के बीच बाईपास बन रहा है। 17 पुल अकेले जौनपुर को मिले हैं।

योगी ने कहा कि सेतुओं की तरह सामूहिक विवाह दो परिवारों को जोड़ने का कार्य है। यहां के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करने आया हूं। महाकुंभ को लेकर सीएम ने कहा कि कोई सोचा था कि 60 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे, लोग हंसते थे। पूरी नकारात्मकता फैलाई गई। जिसकी जैसी दृष्टि होगी उसे वैसे ही सृष्टि दिखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर महोत्सव में 1000 से अधिक कलाकारों को मौका मिला। यहां विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी सरकार पूरा करेगी। अगले सत्र से विवाह में एक लाख, मेधावी कन्याओं को स्कूटी, गरीबों को हर योजना का लाभ मिलेगा। एम्प्लॉयमेंट जोन लौह पुरुष के नाम से बनेगा। यहां से प्रशिक्षण के साथ- साथ रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए 100 एकड़ जमीन प्रशासन को तलाशने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने नव विवहित जोड़ों का फूल बरसा कर स्वागत किया। इसके पूर्व टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की राज्यमंत्री ने कहा कि एक बार आग्रह पर मुख्यमंत्री महोत्सव में आए और उन्होंने प्रमाणित किया कि गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी तबके को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर सबका विकास किया है। गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार हमेशा तत्पर है। अब तक यहां 12 हजार आवास मुहैया कराया गया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story