×

Jaunpur News: अवैध असलहे खोंसने वालों की अब खैर नहीं, एक्शन में एसपी, दो तमंचे, एक पिस्तौल के साथ तीन गिरफ्तार

Jaunpur News: खुटहन पुलिस ने रविवार सुबह 4 बजे के करीब तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश अवैध असलहा के साथ जा रहे हैं जिस पर कार्रवाई की गई।

Nilesh Singh
Published on: 19 Jan 2025 6:35 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Social Media)

Jaunpur News: जिले की खुटहन पुलिस ने रविवार सुबह 4 बजे के करीब तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन शातिर बदमाश अवैध असलहा के साथ जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस ने पीछा किया और लक्ष्मी शंकर मोड (लोनिया पट्टी) से तीन मोटरसाइकिल सवार प्रिन्स यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी कपसिया,अवनीश यादव पुत्र यशवन्त यादव निवासी खोभरिया, अनुज कश्यप पुत्र सनोज कश्यप निवासी बन्धनपुर थाना खुटहन को पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 1 देशी पिस्टल 32 बोर दो देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर खुटहन पुलिस ने मुकदमा 22/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में खुटहन थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह उप निरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक रामविचार एवं उनकी टीम शामिल रही। हाल में ही जिले के नवागत एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया थी अवैध असलहा रखने वाले एवं उनकी सप्लायर के ऊपर कड़ी कार्रवाई पुलिस करेगी। जिले भर के गुंडे बदमाशों की लिस्ट भी बनाई गई है पुलिस टीम उनकी निगरानी करेगी ऐसे में लगातार कारवाई करते हुए दिख रही है।

दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुटहन थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से पुलिस ने शनिवार की रात दो वारंटियों को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया। एक वारंटी पशुक्रूरता व आर्म्स ऐक्ट तो दूसरा दलित उत्पीड़न में वांछित चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर पटैला गांव निवासी अमजद अली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वह पशुक्रूरता वआर्म्स ऐक्ट में वांछित है। कई बार नोटिस के बाद भी हाजिर न्यायालय नहीं हो रहा था। इसी तरह डिहियां गांव निवासी व दलित उत्पीड़न के आरोपी कल्लू यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को चलान न्यायालय भेज दिया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story